Patna-Ranchi Vande Bharat: यात्रियों को लगा बड़ा झटका, हर दिन नहीं होगा पटना-रांची वंदे भारत का परिचालन! जाने रूट, टाइमिंग और किराया?

Patna - Ranchi Vande Bharat Express Train

Patna-Ranchi Vande Bharat Route-Timing: पटना और रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर तैयारियां तेज है, बताया जा रहा है कि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे और उसी दिन से इसका परिचालन होगा। अब तक इस ट्रेन के दो ट्रायल रन पूरे हो चुके हैं।

हालाँकि इसी बीच एक और खबर आई है जिससे यात्रियों को एक तरह से झटका लगा है, बतया जा रहा है कि पटना – रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन का परिचालन हर दिन नहीं किया जायेगा। तो आइए जानते है कि इस ट्रेन का रूट और टाइमिंग क्या है –

इस दिन नहीं होगा परिचालन

रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन के परिचालन का शेड्यूल तय कर लिया गया है और जल्द ही इसका आधिकारिक अनाउंसमेंट भी कर दिया जायेगा। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन सप्ताह के सातों दिन नहीं बल्कि सप्ताह में केवल छह दिन ही चलाया जायेगा।

रिपोर्ट्स की माने तो मंगलवार को इसका परिचालन नहीं होगा।

ये रहा पटना-रांची वंदे भारत का रूट

जानकारी के मुताबिक हर रोज यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 7 बजे खुलकर दोपहर एक बजे रांची और 1.20 पर हटिया स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह हटिया से 3.55 बजे और रांची से 4.15 पर खुलकर रात 10 बजकर 10 मिनट पर पटना पहुंचेगी।

385 किलोमीटर की दूरी तय करने में ट्रेन सवा छह घंटे का वक्त लेगी, बताया जा रहा है कि इसकी औसत स्पीड 61 किमी प्रति घंटा होगी।

ये भी पढ़ें: जहाज के दौर में रेलगाड़ी भी नहीं चलती इन देशों में, सड़क से ही होता है पूरा आवागमन!

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए किराया तय किया जा चूका है हालाँकि इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पटना से रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने के लिए यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1,760 रुपये और चेयरकार के लिए 890 रुपये देने होंगे।

इस किराया में कैटरिंग का चार्ज नहीं जोड़ा गया है जो कि आप अपनी इच्छा के अनुसार, खाने का ऑर्डर दे सकते हैं। आपको अपने आर्डर के अनुसार अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें: