राँची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की चलाने में आ गई बड़ी समस्या, एक बार फिर से होगा ट्रायल

Patna Ranchi Vande Bharat– झारखंड की राजधानी रांची से बिहार की राजधानी पटना तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने में कई समस्या निकल कर सामने आ रही है बीते पिछले 12 जून को हुए पहले ट्रायल रन में भारतीय रेलवे के उच्च अधिकारियों को कई खामियां ट्रेन के ट्रायल रन में नजर आई|
इसके बाद भारतीय रेलवे के द्वारा फिर से पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन कराने का फैसला लिया गया है अगले 2 दिन के अंदर फिर से ट्रायल रन होने की पूरी संभावना है| जो भी कमी पहले ट्रेन में हुई थी या अच्छे से सर्वे नहीं हो पाई थी उसको दूसरे ट्रायल रन में पूरा किया जाएगा|
ये है परेशानी
दरअसल पटना रांची वंदे भारत ट्रेन के पहले ड्राइवरन में कई जगहों पर अवैध क्रोसिन और जानवर ट्रेन के बिल्कुल सामने आ गए थे जिसके कारण परिचालन में कई तरह की समस्या आई थी कितने जगहों पर तो इमरजेंसी ब्रेक लगाने की नौबत पड़ी थी और बच बचाके एक जगह पर ट्रेन जानवर से टकरा गई थी|
इस एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के लिए राजधानी पटना और रांची में दोनों जगह पर तेजी से तैयारियां चल रही है, अगले 1 से 2 दिन में फिर से दूसरा ट्रायल रन पूरा किया जाएगा अगर ट्रायल रन सफल रहता है तो आने वाले 26 या 27 जून को रांची पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है|
जोरों से चल रही है उद्घाटन की तैयारी
बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर कोचिंग कॉन्प्लेक्स में ट्रेन का मेंटेनेंस कार्य जारी है| जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि इस ट्रेन का प्राथमिक मेंटेनेंस यही पर होगा तैयारी से जुड़े भारतीय रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार 26 से 27 जून को उद्घाटन को लेकर तैयारी चल रही है पहले ट्रायल में जो भी परेशानी आई है उसको दूसरे ट्रायल रन में दूर करने का निर्देश दिया गया है|भारतीय रेलवे के द्वारा वंदे भारत ट्रेन की संरक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है|
रांची पटना वंदे भारत ट्रेन का किराया
सफलतापूर्वक ट्रायल रन हो जाने के बाद ट्रेन को पटरी पर दौड़ा दी जाएगी इसको लेकर पटना रांची वंदे भारत ट्रेन का किराया निर्धारित कर दिया गया है जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस ट्रेन में कुल 2 तरह की सीट मौजूद होगी पहला एक्सक्यूटिव क्लास होगा जिसका किराया ₹1760 रुपया होगा और दूसरा एसी चेयर कार होगा जिस का किराया ₹890 रुपया होगा या अभी संभावित रेट है अभी पूरी तरीके से कंफर्म नहीं किया गया है|
किराए राशि में अभी कैटरिंग का चार्ज नहीं जोड़ा गया है वंदे भारत के किराए के स्लैब के अनुसार 381 किलोमीटर से लेकर 390 किलोमीटर तक की दूरी का किराया एसी चेयर कार का ₹737 है जबकि एक्सक्यूटिव क्लास का ₹1534 रुपया निर्धारित है।