राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का बदल जाएगा रूट! क्या होगा टाइम टेबल और स्टॉपेज?

भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय समय पर ट्रेनों के रूट या फिर कहे तो टाइम टेबल में बदलव करते रहती है, और इसी तरह का एक बदलाव राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में भी देखने को मिलने वाला है।
दरअसल बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर से नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्प्रेस का रूट बदला जा सकता है, ट्रेन संख्या 12309/12310 राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को शीघ्र ही डीडीयू-वाराणसी-प्रयाग राज के रास्ते चलाया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक पहले यह ट्रेन डीडीयू से सीधे प्रयागराज जंक्शन जाती थी अब भी इसका यही रूट है लेकिन, नए प्रस्ताव के अनुसार अब यह डीडीयू से वाराणसी होते हुए जंघई, फाफामऊ होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। हालांकि, अभी इस ट्रेन को बदले रूट से चलाए जाने के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
रिपोर्ट्स की माने तो नई समय सारणी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस रात 8:35 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी और 8:45 बजे रवाना होगी. 9:35 बजे वाराणसी पहुंचकर 9:45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 12.08 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. पहले की तरह दूसरे दिन सुबह 7.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से यह शाम 5:10 बजे खुलेगी और प्रयागराज रात 12:20 बजे पहुंचेगी. 2.30 बजे वाराणसी और 3.30 बजे डीडीयू पहुंचेगी।