|

Patna Pustak Mela : पटना में लगा अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला, सस्ता से सस्ता मिल रहा है किताब

पटना में किसी ना किसी प्रकार का मेला का आयोजन हमेसा जरूर होते रहता है। जहाँ पटना में कई अलग-अलग तरह का मेला भी लग चूका है। इसी के साथ अगर आप एक स्टूडेंट या किताब के सौखीन तो आपके लिए पटना में सज चूका है पुस्तक मेला। हर साल की तरह इस साल भी इस पुस्तक मेला में आपको कई अलग अलग प्रकाशन के पुस्तक देखने के लिए मिलेगा।

मिलेगा हर प्रकार की पुस्तक

बिहार की राजधानी पटना में ऐसे तो हर साल कई पुस्तक मेला का आयोजन किया जाता है, लेकिन यह पुस्तक मेला बहुत ही खास होता है। सबसे बड़ी बात यह होती है यह एक अंतरष्ट्रीय पुस्तक मेला है। जहाँ पर दुनिया भर के सभी प्रकाशन की पुस्तक आपको मिल जाएगा। यहाँ पर आपको नोवेल से लेकर आपको जनरल कम्पटीसन के लिए कई अलग तरह की किताबे यहाँ पर आपको कई अलग-अलग तरह की शब्दकोश भी मिलेगा।

कहाँ लगा है पुस्तक मेला

अगर आप भी पुस्तक मेला में जाने का मन बना चुके है, और सस्ता से सस्ता पुस्तक को खरीदना चाहते है, तो इसके लिए आप सबसे पहले यह जान लेना होगा की इस पुस्तक मेला का आयोजन पटना के गाँधी मैदान में किया जा रहा है। इस अन्तराष्ट्रए पुस्तक मेला को आम लोगो के लिए खोल भी दिया गया है।

क्या होगा प्रवेश शुल्क

अगर आप भी पुस्तक मेला में जाने का सोच रहे है, तो आपको जान लेना चाहिए इस पुस्तक मेला की टाइमिंग और इसकी प्रवेश शुल्क के बारे में। आपको बता दूँ की इस अन्तराष्ट्रए पुस्तक मेला में जाने के लिए अभी कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लग रहा है। वही इसकी टाइमिंग की बात करे तो इसकी टाइमिंग दोपहर 2 बजे से लेकर रात को 9 बजे तक यह पुस्तक मेला खुला रहता है।

खाने की भी की गई है उत्तम व्यवस्था

अगर आप भी इस पुस्तक मेला में जाते है और आपको कुछ खाने का मन हो चूका है, तो आप इस पुस्तक मेला में भूखे नहीं रहेंगे, आपको इस पुस्तक मेला में खाने की पूरी व्यवस्था मिलेगी। जहाँ पर आपको अन्तराष्ट्रए पुस्तक मेला में जाने के बाद अंदर ही अलग तरह की फ़ूड की स्टाल दिखेगी जहाँ पर आपकी पसंदीदा पानी पूरी से लेकर आपको चाट चौमिंग आदि खाने के लिए मिलेगा।