Patna New Mall : यहाँ बन कर तैयार हुआ बिहार का पहला सरकारी शॉपिंग मॉल, देख कर आपके भी आँख फटे रह जाएंगे

अभी देखा जाए तो अभी बिहार में कई शॉपिंग मॉल है, लेकिन आपको बता दूँ की बिहार में शॉपिंग मॉल की शुरुआत 2011 में हुई थी। 2011 में बिहार का पहला शॉपिंग मॉल पी एंड एम मॉल बनाया गया था। जिसके बाद बिहार में शॉपिंग मॉल की मनो बाढ़ सी आ गई।

आपको बता दूँ की बिहार की राजधानी पटना में ही अभी कई शॉपिंग मॉल है, वही कई शॉपिंग मॉल का निर्माण कार्य अभी शुरू है और यह सभी शॉपिंग मॉल को निजी कंपनियों ने बनाया है या निजी कम्पनियाँ बना रही है। लेकिन जल्द ही अब बिहार में राज्य का पहला सरकारी शॉपिंग मॉल की सौगात मिलाने वाला है।

और पढ़े : Odysse ने लॉन्च किया E2GO इलेक्ट्रिक स्कूटर, देगा गजब का माइलेज

और पढ़े : OLA और TVS की होश उड़ा देगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, सबसे तेज चलने वाली स्कूटर

जानिए कहाँ बन रहा है बिहार का पहला शॉपिंग मॉल

बिहार के पांच सबसे बड़े शहरों में अभी शॉपिंग मॉल है। जिसमे बिहार की राजधानी पटना में अकेले करीब-करीब 5 के आस पास शॉपिंग मॉल है। वही बिहार के मुजफ्फरपुर में कुल 3 शॉपिंग मॉल है।

वही गया और भागलपुर में भी शॉपिंग मॉल खुल चूका है। लेकिन अब बिहार की राजधानी पटना में आपको राज्य का पहला सरकारी शॉपिंग मॉल देखने के लिए मिलेगा।

निर्माणाधीन सरकारी शॉपिंग मॉल 
निर्माणाधीन सरकारी शॉपिंग मॉल

आपको बता दूँ की यह शॉपिंग मॉल अपने आप में बेहद खास है, जिसका निर्माण राजधानी पटना के बैरया के पहाड़ी में ISBT बस टर्मिनल में किया जा रहा है। आपको बता दूँ की इस शॉपिंग मॉल को जल्द ही आम लोगो के लिए खोला जाएगा।

आपको बता दूँ की अभी इस ISBT बस टर्मिनल का पहला हिंसा ही खोला गया था और बाकि हिस्सों पर निर्माण कार्य जारी है और इसी हिस्से में शॉपिंग मॉल का निर्माण शुरू है और इसका निर्माण अब लग-भाग पूरा हो चूका है।

मिलेगी यह खास सुविधा

आपको बता दूँ की यह सरकारी शॉपिंग मॉल किसी भी मॉल से कम नहीं होगा। इस शॉपिंग मॉल में आपको कई खासियत देखने के लिए मिलेगा जिसमे बताया जा रहा है, की इस शॉपिंग मॉल की ईमारत कुल 6 फ्लोर का होगा।

इसके साथ-साथ इसमें आपको बच्चो के लिए अलग से गेमिंग जोन होगा इसके आलावा इस सरकारी शॉपिंग मॉल में आपको सिनेमा हॉल भी देखने के लिए मिलेगा इसके आलावा आपको यहाँ पर स्विमिंग पूलभी देखने के लिए मिलेगा और फ़ूड कोर्ट, शॉपिंग के लिए शो रूम, होटल, वेटिंग एरिया आदि की सुविधा देखने के लिए मिलेगा।

और पढ़े : अब वंदे भारत में हवाई जहाज से भी बेहतर व्यवस्था, इन रूट पर मिलेंगी ये 6 जबरदस्त सुविधाएं 

निर्माणाधीन सरकारी शॉपिंग मॉल
निर्माणाधीन सरकारी शॉपिंग मॉल

देश का सबसे हाई टेक बस टर्मिनल में से एक होगा

अगर आप इस ISBT बस टर्मिनल में बस पकड़ने आप आएंगे तो आप बोर महसूस नहीं करेंगे। आप आराम से यहाँ पर शॉपिंग भी कर पाएंगे और सिनेमा भी देख पाएंगे। इसका मतलब यह ISBT बस टर्मिनल पटना, देश का सबसे हाई टेक बस टर्मिनल में से एक होने वाला है।

आपको बता दूँ की इस ISBT बस टर्मिनल का निर्माण कुल 25 एकड़ के जमीन पर किया जा रहा है जिसकी कुल लगत 302 करोड़ रूपये की होगी, और बहुत तेजी से इस बस टर्मिनल का निर्माण चल रहा है।

और पढ़े : बुलेट ट्रेन के लिए 100 किलोमीटर का पुल बनकर तैयार, इस दिन होगा ट्रायल रन; जाने डिटेल्स

इस वीडियो से भी आप पूरी जानकारी ले सकते है।

और पढ़े: Bihar Tourism: चीन-अमेरिका नहीं हमारे बिहार में है दुनिया का सबसे खूबसूरत ब्रिज, खड़े होते ही थम जाती हैं लोगों की सांसें