पटना मेट्रो के लिए लोगो डिज़ाइन कर जीत सकते है 50 हज़ार का इनाम, ऐसे बने प्रतिभागी

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पटना मेट्रो का लोगो बनाने के लिए डिजाइन प्रतियोगिता शुरू किया है, इस कांटेस्ट के जरिए एक तो पटना मेट्रो को अपना लोगो मिलेगा साथ ही विजेता को 50 हजार रुपए का इनाम भी मिलेगा। मेट्रो ने प्रतिभागियों से अपील किया है कि वे एक ऐसा लोगो बनाएं, जो न केवल पटना का प्रतिनिधित्व करे, बल्कि राजधानी के यातायात में निकट भविष्य में आने वाले बड़े बदलाव को भी प्रदर्शित करे। इस प्रतियोगिता की समय सीमा 27 जुलाई तक है जिसके भीतर आप अपना डिज़ाइन भेज सकते है।
जान लीजिये जरूरी नियम
- पटना मेट्रो लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के नागरिकों भाग ले सकते हैं,
- साहित्यिक चोरी की अनुमति नहीं दी जाएगी,
- पटना मेट्रो के लोगो का न्यूनतम आकार 4 इंच गुणा 4 इंच होना चाहिए,
- लोगो की इमेज कम से कम 300 DPI की होनी चाहिए.
- लोगो डिजाइन केवल JPEG और PDF प्रारूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए,
- विजेता डिजाइन का लोगो पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की संपत्ति होगी और इसके पास लोगो का उपयोग करने का अधिकार होगा.
- लोगो में किसी भी ऐसी सामग्री (फोटो, आइकन, प्रतीक आदि) का उपयोग नहीं करें, जिनका कॉपीराइट सुरक्षित है।
विजेता को 50 हज़ार का नगद इनाम
इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपए, द्वितीय विजेता को 25 हजार रुपए और तृतीय विजेता को 11 हजार रुपए नकद दिए जाएंगे। विजेताओं का चयन रचनात्मकता, मौलिकता, तकनीकी उत्कृष्टता, सादगी, कलात्मक योग्यता और दृश्य प्रभाव के तत्वों के आधार पर किया जाएगा। विजेता का चयन करने के लिए पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का निर्णय ही अंतिम रुप से मान्य होगा।
कैसे भेजें अपना डिज़ाइन
आपको अपना डिज़ाइन ई-मेल के माध्यम से mail.pmrcl@gmail.com पर भेजना है, अवधारणा यानी कॉन्सेप्ट को समझाने के लिए एक छोटा-सा विवरण भी साथ में संलग्न करें। ईमेल के अंत में अपना नाम, व्यक्तिगत पता, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर और टेलीफोन नंबर ठीक से लिखा होना चाहिए ताकि विजेता बनने पर आपसे संपर्क किया जा सके। साथ ही अगर आप विजेता बनते है तो आपको संपादन योग्य (editable) और खुले फाइल (open file) प्रारूप में डिजाइन प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।