Patna Mela : बिहार में यहाँ मिल रहा है 100 रूपये में कम्बल, 500 में डिजाइनर शूट अभी जान ले लोकेसन

ठण्ड का समय आ चूका है ऐसे में अगर आप ठण्ड की खरीदारी करने वाले है तो आपको बता दूँ की बिहार का एक ऐसा जगह है जहाँ पर आपको बेहद ही सस्ता कमबल मिल रहा है इसके साथ साथ आपको यहाँ पर कई और कपड़े भी सस्ते मिल रहे है। अगर आप भी इस महंगाई के समय में कुछ सस्ता कपड़ा खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह मेला बिलकुल परफेक्ट है।
चलिए जानते है क्या है कपड़े और कमबल की कीमत
अगर आप भी सबसे सस्ता कम्बल खरीदना चाहते है वह भी इसी ठण्ड के मौसम में तो आपको इस हैंडलूम मेला में सबसे सस्ता कम्बल मिलाने वाला है। आपको बता दूँ की इस हैंडलूम मेला में महज 100 रुपए में शानदार कम्बल मिल रहा है इसके साथ साथ यहाँ पर आपको 7000 तक के भी कम्बल मिल जायेंगे।
अगर आप एक बेहतर शाऊल खरीदने का सोच रहे है तो आपको इस मेला में कश्मीरी साओल भी मिल जायेगा वही इस कश्मीरी शाऊल यहाँ पर 1000 से शुरू हो जाती है वही यहाँ पर आपको डिजाइनर शट भी मिल जायेगा जिसकी शुरआती कीमत 500 रूपये है।
इसके साथ साथ आपको यहाँ पर डिजाइनर लेडी पर्स भी देखने के लिए मिलेगा जो आपको साधारण मार्किट में नहीं मिलेगा इसकी शुरूआती कीमत 150 रूपये की है और सबसे ज्यादा कीमत 4000 तक की है।
चलिए जानते है कहाँ लगा है यह मेला
जैसा की आप जानते है पूरा दीसमबार मेला का मौसम होता है और इसी मौसम में बिहार के राजधानी पटना में भी मेला लग चूका है। आपको बता दूँ की बिहार की राजधानी पटना में हैंडलूम मेला लगा है जो की पटना के गाँधी मैदान में यह मेला लगा हुआ है।
चलिए जानते है कब से कब तक रहेगा यह मेला
अगर आप भी इस मेला में जाना चाहते है तो आपको इसकी टाइमिंग को जान लेना होगा आपको बता दूँ की यह मेला 12 बजे से शुर होकर यह मेला रात को 10 बजे तक चलता है वही इस मेला का आयोजन शुरू हो चूका है और यह मेला 11 दिसंबर तक रहने वाल है। अगर आप भी इस मेला में जाना चाहत है तो आप इस यह पर जा कर आराम से सस्ता से सत्ता कपड़े को खरीद स्काट है।
और पढ़े : बिहार में लोगो के बिच इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ा प्रचलन, आंकड़े चौकाने वाले