Patna Marine drive : अब पटना मरीन पर लगेगा टोल टैक्स जाने कितने रुपए देने पड़ सकते हैं

राजधानी पटना के मरीन ड्राइव के बारे में कौन नहीं जानता पूरे बिहार और पूरे देश में राजधानी पटना की मरीन ड्राइव का चर्चा इन दिनों जोरों शोरों पर है। जैसा कि आप जानते होंगे कि पटना का मरीन ड्राइव पर घूमने बिहार की राजधानी पटना के लोग हर रोज जरूर जाते हैं।
दूसरी तरफ राजधानी पटना के मरीना पर बिहार के लोग भी खूब घुमने के लिए निकलते हैं। लेकिन अब अगर आप मरीन ड्राइव घूमने जाते हैं, तो आपको मरीन ड्राइव पर घूमना महंगा पड़ सकता है। दरअसल आपको बता दूं कि मरीना पर अब आपको टोल टैक्स भी देने पड़ेंगे, तो चलिए खबर में आगे जानते हैं, कि यह टोल टैक्स कब से देने पड़ सकते हैं और कितने रुपए टोल टैक्स के तौर पर आपको देने होंगे।
जानिए मरीन ड्राइव के बारे में
अगर आप नहीं जानते की राजधानी पटना का मरीन ड्राइव कौन सा है, तो आपको बता दूं की गंगा पथ को ही मरीन ड्राइव के नाम से जाना जाता है। बता दूं कि अभी फिलहाल दीघा से लेकर यह होते हुए गायघाट तक मरीन ड्राइव का कुल दो फेज बनकर तैयार हो चुका है।
वही दूसरी तरफ अब गायघाट से लेकर दीदारगंज के बीच 20.5 किलोमीटर का हिस्सा भी जल्दी शुरू किया जाएगा अभी फिलहाल 8.4 किलोमीटर का हिस्सा चालू है और इस पर गाड़ियां फरता दौड़ रही है।
वसूले जाएंगे टोल टैक्स
आपको बता दूं कि अगर आप भी मरीन ड्राइव पर गाड़ियां दौड़आते हैं, तो अब आपको टोल टैक्स देने पर सकते हैं। दरअसल जानकारी के अनुसार एलटीसी घाट और गांधी मैदान के बीच एक टोल टैक्स बनाया गया है।
Also Read : Bihar Bullet Train : बिहार को बुलेट ट्रेन का सौगात जानिए क्या होगा रूट और कब तक दौड़ेगा बुलेट ट्रेन
दूसरा टोल टैक्स यहां बनेगा
आपको बता दूं कि मरीन ड्राइव पर दूसरी टोल टैक्स की बात करें तो मरीन ड्राइव पर दूसरा टोल टैक्स राजधानी पटना के दीदार करने बनेगा। इसकी जानकारी बिहार राज्य परिवहन निगम के अधिकारी ने दी है इन दोनों टोल टैक्स से गुजरने वाले वाहन को शुल्क के तौर पर टोल टैक्स देने होंगे।
जानिए कितने देने पड़ सकते हैं टोल टैक्स
आपको बता दूं की राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर टोल टैक्स आपको देने पड़ सकते हैं। अगर आप मरीन ड्राइव से होकर गुजरते हैं तो मैं टोल टैक्स देने की बात करें तो अभी तक या निर्णय नहीं लिया गया है कि मरीन ड्राइव पर कुल कितने आपको टॉयलेट टैक्स देने पड़ेंगे हालांकि उम्मीद की जा रही है कि बहुत कम रकम आपको टोल टैक्स की राशि के तौर पर चुकाने होंगे।