Patna Marine Drive: 15 अगस्त के मौके पर पटना को नए मरीन ड्राइव का तोहफा, अभी जानिए रुट

राजधानी पटना का मरीन ड्राइव बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के सबसे फेवरेट प्रोजेक्ट में से एक है, मुंबई के मरीन ड्राइव की तर्ज पर पटना में शुरू हुए मरीन ड्राइव को काफी प्रसिद्धि मिल गई है।
इसी बीच राजधानी पटना के लोगों को 15 अगस्त के मौके पर नीतीश कुमार ने एक और शानदार तोहफा दिया है, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नितीश कुमार ने जेपी गंगा पथ फेज-2 का उद्घाटन किया।

जेपी गंगा पथ फेज-2 को अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, इसके निर्माण से गांधी सेतु से गांधी मैदान की दूरी 5 मिनट में तय हो जाएगी। साथ ही गायघाट से महज 10-15 मिनट में दीघा पहुंच जायेंगे।
उद्घाटन के बाद लगी भीड़
जैसे ही यह दूसरा मरीन ड्राइव बन कर तैयार हुआ है, वैसे ही लोगो की भीड़ इस मरीन ड्राइव को देखन के लिए उमर आई और लोग इस दूसरे मरीन ड्राइव का दीदार करने अपने दोस्तों और परिवारों के साथ निकल परे, अगर आप भी इस दूसरे मरीन ड्राइव पर दोस्तों के साथ घूमना चाहते है, तो निचे इसकी रुट और पूरी जानकारी दी गई है।
आपको जानकारी के लिए बता दूँ की स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पटनवासियों को दो बड़ी परियोजनाओं की सौगाता मिल चूका है। जिसमे पटना का मरीन ड्राइव यानी की गंगा पथ का दूसरा फेज का सौगात मिला है। इसके साथ-साथ लोहिया पथ चक्र का बेली रोड फ्लाई ओवर का भी लोगो को सौगात मिल चूका है।
इस रूट से कीजिए यात्रा
अगर आप भी अपने दोस्त और परिवार के साथ पटना के दूसरे मरीन ड्राइव पर पहुंचना चाहते है, तो आपको बता दूँ की आप सीधा गाँधी मैदान से मरीन ड्राइव पर प्रवेश करे।
इसके बाद आप आप एक चोराहे से राइट मुरे, इसके बाद आप सीधा गाए घाट के के तरफ इस मरीन ड्राइव के जरिए जा सकते है। इसके साथ-साथ अगर आप गए घाट से गाँधी मैदान आना चाहते है, तो आप इसी मरीन ड्राइव के रास्ते आप सीधा गाँधी मैदान और दीघा तक जा सकते है।

आपको जानकारी के लिए बता दूँ की आज से ही यानी की 14 अगस्त से ही मरीन ड्राइव यानी की गंगा पथ को आम लोगो के लिए खोल दिया गया है, और अभी फिलहाल मरीन ड्राइव के दूसरे फेज में एक ही लेन पर गाड़िया चलेगी।
साथ ही गंगा पथ के उत्तरी लेन का इस्तेमाल अभी आगे जारी पुल निर्माण कार्य की सामग्री ढोने में लिया जाएगा। वही जब यह लेन कंगन घाट तक बन जायेगा तब उत्तरी लेन को भी आम लोगो के लिए खोल दिया जाएगा।
हलाकि की आपको बता दूँ की अभी तक फिलहाल इस मरीन ड्राइव फेज दो पर ज्यादा लोग नहीं देखा जा रहा है, क्यों की अभी पटना के अधिकतर लोगो को इसकी जानकरी नहीं है, जैसे ही इसकी जानकारी लोगो तक पहुंचेगी लोग इस रुट का लाभ उठाना शुर कर देंगे।