सावन में पटना के महावीर मंदिर में करें रुद्राभिषेक, चूक न जाए मौका जल्दी करे बुकिंग

सावन महीने की शुरुआत हो रही है ऐसे मेंभक्तो का मन हर्षोउल्लास से भरा हुआ है। भगवान महादेव की पूजा के लिए शिव भक्त हर साल सावन के महीने में इंतज़ार करते है।
इस साल सावन 2 महीने का होने वाला है। ऐसा 19 साल बाद हो रहा है। इस बार सावन 59 दिनों का रहेगा , दूसरे सावन की शुरुआत 18 जुलाई से होंगी और 16 अगस्त को समाप्त हो जायेगा।
आपको बता दे कि सावन महीने में बिहार की राजधानी पटना में भगवान महावीर जी के मंदिर में रुद्राभिषेक करने लिए लोगो के मन में उत्साह छाया है।और लोगो की भीड़ बहुत होती है।
पिछले महीने से ही रुद्राभिषेक करने लिए एडवांस्ड बुकिंग चल रही है। पटना में स्थित महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने जानकारी दी की यह बुकिंग 5 मई से चल रही है। इस बार सावन के 2 महीने चलने के कारन भक्तो में बहुत उत्साह है। जिसके कारण इसकी बुकिंग 15 जुलाई तक हो चुकी है, और एडवांस्ड बुकिंग भी चल रही है।
पटना का महावीर मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है जहा भगवन शिव के 2 शिवलिंग है, यहाँ भक्त दूर-दूर से रुद्राभिषेक करने के लिए आते है। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी ने बताया कि सुबह 5 बजे से रात के 10 बजे तक भगवान शिव कि शिवलिंग पर रुद्राभिषेक होगा। यहाँ पर रोज लगभग 25 भक्त रुद्राभिषेक के लिए बुकिंग करवा रहे हैं।
रुद्राभिषेक के लिए इतना है शुल्क
महवीर मंदिर में रुद्राभिषेक करने के लिए इस वर्ष दोनों शिवलिंग के लिए एक ही शुल्क निर्धारित की गई है। आपको बता दे कि पिछले साल सोमवार के दिन रुद्राभिषेक कराने के लिए 2100 रुपये राशि तय की गयी थी। और बाकि दिन इसकी राशि 1500 रुपये थी। और इस साल रुद्राभिषेक के लिए सोमवार को 2,500 रुपये और बाकि दिन 2,100 रुपये देकर बुकिंग करवानी होगी.
इस साल भक्तो को शिव जी की पूजा करने के लिए 59 दिन मिलने वाले है। जिसमे 8 सोमवार आएंगे और पहला सोमवार 10 जुलाई को आएगा और आखिरी सोमवार 28 अगस्त को होगा।
19 साल बाद आया है यह शुभ संयोग
ऐसा 19 साल बाद हुआ की सावन 2 महीनो तक रहेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार अधिकमास होने के कारण सावन 2 महीने (59 दिनों) का होगा, अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से होंगी और 16 अगस्त को इसकी समाप्ति हो जाएगी।
सावन मास का महत्व
सावन सोमवार के सभी व्रत बहुत ही शुभ होते है और यह भगवान माता पार्वती जी को समर्पित है, हर साल सावन माह में कावड़ यात्रा निकलती है। इन कावड़ में शिव भक्त छोटे छोटे बर्तन में नदी से जल लेकर आते है। और केशरिया रंग के कपडे पहनते है। और अपनी यात्रा भगवान शिव को समर्पित कर पैदल चलकर मंदिर पहुंचते है।
ये भी पढ़े
- Devghar Shravani Mela: सुल्तानगंज से देवघर तक,कांवरियों के जरूरत वाले सामानों का दाम हुआ तय; जल्दी देखे पूरी लिस्ट
- श्रावणी मेला से पहले कावरियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, सुल्तानगंज पहुंचना हो गया आसान; DRM ने दिया निर्देश