Vande Bharat: बिहार में वंदे भारत की बौछार, नए साल के पहले पटरी पर दौड़ेगा तीसरी वंदे भारत; जाने डीटेल्स

Vande Bharat Train: बिहार को नए साल से पहले सरकार की तरफ से मिल सकती है तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, बता दे कि बिहार में अभी कुल पटना से रांची और पटना से हावड़ा वंदे भारत का परिचालन किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिहार की राजधानी पटना से योगी आदित्यनाथ का शहर गोरखपुर के बीच बहुत जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उपहार रेल यात्रियों को मिल सकता है। इसको लेकर बिहार समेत पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चे शुरू हो चुके हैं।
पटना गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
पटना से गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे विभाग के अधिकारी तैयारी में जोरों शोरों से जुट चुके हैं। इसे लेकर रेल यात्रियों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन के परिचालन के लिए महज कुछ औपचारिकता बच रही है। जैसे ही तैयारी पूरी हो जाएगी वैसे ही इस ट्रेन का टाइम टेबल बनाया जाएगा और फिर उसके बाद बोर्ड से मंजूरी के लिए आगे भेजा जाएगा।

महक 4 घंटे में पूरा हो जाएगा
बोर्ड तैयार हो जाती है तो जल्द से जल्द ट्रेन का ट्रायल रन पूरा किया जाएगा इसके बाद हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। रेल यात्रियों के आसन सुविधाजनक यात्रा के लिए रेलवे या सौगात लेकर आया है, आपको बता दे की पटना से गोरखपुर की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस से महज 4 घंटे में पूरा किया जा सकता है।
विशेषज्ञों की माने तो इस साल के आखिरी या नि दिसंबर महीने तक इस ट्रेन के परिचालन की रेलवे द्वारा पूरी तैयारी कर ली जाएगी। इस ट्रेन के परिचालन से बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सा के रेल यात्रियों का सफर काफी आसान हो जाएगा।
पटना से गोरखपुर की ट्रेने
आपको बता दे की बिहार की राजधानी पटना से योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के लिए फिलहाल दो ट्रेन का परिचालन रेलवे के द्वारा किया जाता है। पहले पाटलिपुत्र गोरखपुर लखनऊ और दूसरी ट्रेन पाटलिपुत्र गोरखपुर एक्सप्रेस चलाई जाती है।
आमतौर पर देखा जाए तो राजधानी पटना से गोरखपुर का सफर इन दोनों ट्रेनों से लगभग 5 घंटा में पूरा किया जाता है। वही बात करें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तो इतना ही दूरी तय करने में 4 घंटा का समय लगेगा।