Bihar Railway News: पटना से दुमका के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन का ऐलान, रेलवे ने जारी की समय-सारिणी

Patna Dumka New Express Train: राजधानी पटना से दुमका के लिए बहुत जल्द एक नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के के ट्रांसपोर्ट प्लानिंग मैनेजर तैयारी में जुट चुके हैं|
ट्रेन का टाइम टेबल
एक्सप्रेस ट्रेन के मिल जाने के बाद इस यात्रियों रूट पर चलने वाले सभी रेल यात्रियों का सफर बेहद आसान हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुमका से यह ट्रेन 2:05 में पटना के लिए खुलेगी। बिहार के भागलपुर में ट्रेन 4:32 पर पहुंचेगी।
आपको बता दे की भागलपुर स्टेशन पर इस ट्रेन का स्टॉपेज 5 मिनट का होगा उसके बाद 4:37 में यहां से खुल जाएगी। उसके बाद किउल स्टेशन पर 8:05 पर पहुंचेगी, सफर तय करते हुए अपने आखिरी स्टेशन पर यह ट्रेन 9:45 पर बिहार की राजधानी पटना स्टेशन पहुंच जाएगी।
वापसी में यह ट्रेन पटना से दुमका के लिए 6:40 पर खुलेगी।उसके बाद किउल स्टेशन पर इस ट्रेन का आगमन 8:52 पर होगा 2 मिनट के ब्रेक के बाद 8:54 पर या ट्रेन भागलपुर के लिए खुल जाएगी। 11:05 पर भागलपुर स्टेशन पर या ट्रेन पहुंच जाएगी उसके बाद आखिरी स्टेशन झारखंड के दुमका 1:37 में पहुंचेगी।
रेलवे के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक इस ट्रेन का ठहराव इन स्टेशनों पर होगा:-
- अभयपुर
- जमालपुर जंक्शन
- सुल्तानगंज
- भागलपुर
- बाराहाट
- हंसडीहा
ट्रेन का विस्तार
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक धनबाद से पटना जाने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार किया जाएगा। इसी ट्रेन का विस्तार पटना से दुमका तक हो जाएगा। आपको बता दे कि इस ट्रेन का धनबाद से खुलने का समय सुबह 5:15 पर है।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह ट्रेन अभी रात में 11:30 पर वापस पटना से धनबाद को लौटी है यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो 18 घंटे 15 मिनट यह ट्रेन पटना जंक्शन पर खड़ी रहती है। ऐसे में इस ट्रेन का विस्तार दुमका तक कर दिया जाएगा।