Patna Dumka Express: इस दिन से शुरू होगी पटना-दुमका एक्सप्रेस- देखे स्टॉपेज और टाईमटेबल

Patna Dumka Express

Patna Dumka Express: झारखंड के उप राजधानी कहे जाने वाले दुमका शहर वासियों को बिहार की राजधानी पटना जाने के लिए सीधी ट्रेन का लाभ मिलने वाली है। भारतीय रेलवे के द्वारा ट्रेन परिचालन का ऐलान कर दिया गया है।

भारतीय रेलवे से आई रिपोर्ट के अनुसार झारखंड के दुमका से बिहार की राजधानी पटना के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 24 जनवरी को होने जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दे की ट्रेन संख्या 13333 की शुरुआत दुमका-पटना एक्सप्रेस की शुरुआत की जाएगी।

पटना दुमका एक्सप्रेस का टाइम टेबल

वही ट्रेन संख्या 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 25 जनवरी को होगी। इस ट्रेन का परिचालन रोजाना दोनों और से किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दे की ईस्टर्न रेलवे के द्वारा इस ट्रेन का ठहराव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

रेलवे के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार आपको बता दे की दुमका से पटना के लिए यह एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 2:05 में खुलेगी। दुमका रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद यह ट्रेन भागलपुर स्टेशन 4:32 पर पहुंचेगी, सफर तय करते हुए अपने आखिरी स्टेशन बिहार की राजधानी पटना पहुंचने का समय 9:45 है।

बिहार की राजधानी पटना जंक्शन से या ट्रेन दुमका के लिए सुबह 6:45 पर खुलेगी, लगभग चार घंटा 20 मिनट का सफर तय करते हुए या ट्रेन भागलपुर स्टेशन 11:05 पर पहुंचेगी। सफर तय करते हुए अपने आखिरी स्टेशन दुमका स्टेशन पर या ट्रेन 1:30 पर पहुंचेगी।

Patna Dumka Express

पटना दुमका एक्सप्रेस का स्टॉपेज

  • दुमका
  • बारापलासी
  • नोनीहाट
  • हंसडीहा
  • बाराहाट
  • भागलपुर
  • सुलतानगंज
  • जमालपुर
  • अभयपुर
  • किउल
  • बाढ़
  • बख्तियारपुर
  • राजेंद्र नगर
  • पटना

बहुत जल्द दो नई ट्रेन का सौगात

ताजा रिपोर्ट के अनुसार सामने निकल कर आ रही सारी जानकारी अनुसार अगर ठीक-ठाक रहा तो बहुत जल्द झारखंड के दुमका वासियों को दो नई ट्रेन की सौगात मिल सकती है।

रेलवे ने गोंडा से वाया हंसडीहा भागलपुर अयोध्या और देवघर से वाया हंसडीहा डिब्रूगढ़ के लिए दो नई ट्रेन चलने पर विचार-विमर्श कर रही है। इस खबर को सुनने के बाद सभी दुमका के रेलवासियो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

यह भी पढ़े:Vande Bharat: झारखंड के धनबाद होकर चलेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस