बिहार: भागलपुर से राजधानी पहुंचने में लगेंगे महज 4 घंटे, 110 km/h की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

अगर आप भागलपुर-पटना रेलखंड के माध्यम से रेल यात्रा करते है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है, रेलवे बहुत ही जल्द इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने वाली है। भारतीय रेलवे इस दिशा में तैयारी कर रही है और फैसला मिलते है इस रूट पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को लाभ होगा।

100 से 110 किलामीटर प्रति घंटा होगी रफ़्तार

बता दे कि इस रूट पर ट्रेनों कि रफ़्तार बढ़ जाने से यात्रियों को कम से कम 1 से 2 घंटे के बीच के समय की बचत होगी, मिली जानकारी के मुताबिक इस रूट पर फिलहाल ट्रेनों की औसत रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा है जो की रेलवे के इस फैसले के बाद 100 से 110 किलामीटर प्रति घंटा हो जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जमालपुर-भागलपुर-साहिबगंज-किऊल रेल सेक्शन पर ट्रेनों की रफ्तार तेज़ का फैसला लिया गया है, अब इस रेलखंड पर एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और मेल ट्रेनें 90-100 की जगह 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. लूप लाइन में भी ट्रेनों की गति औसतन 15 की जगह 30 किमी होगी।

यात्रियों को होगा सीधा लाभ

भारतीय रेलवे के इस फैसले के बाद आम लोगों को इसका सीधा सीधा लाभ मिलेगा, यात्री जहां पहले अपने गंतव्‍य तक पहुंच सकेंगे, वहीं रेलवे को रूट को फ्री करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ट्रेनों के साथ लेट की भी समस्या दूर होगी। बता दें कि पूर्वी रेलवे के मुख्य अभियंता ने भागलपुर-पटना रेल रूट पर ट्रेनों की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटे बढ़ाने की सहमति दे दी है।

भागलपुर से राजधानी 4 घंटे दूर 

मालूम हो की वर्तमान में अगर भागलपुर से पटना की यात्रा की बात करे तो करीबन 5 से 6 घंटे तक का वक्‍त लगता है लेकिन ट्रेनों की रफ़्तार बदल जाने से यह समय 4 घंटे तक आ पहुंचेगा। रेलवे ने पिछले कुछ महीनों में रेल रूट को अपग्रेड किया है. उसके बाद चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जा रही है।