पटना एयरपोर्ट से 13 जोड़ी नई फ्लाइटें, देखिए समर शेड्यूल और टाइम टेबल

patna airport summer schedule released

पटना एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर है। पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा विमान का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

इसके साथ ही ठंड के मौसम में कोहरे के वजह से जिस फ्लाइट को सुबह के समय बंद कर दिया गया था, उसे फिर से शुरू कर दिया गया है। आईये देखते है Patna Airport का समर शेड्यूल और टाइम टेबल।

पटना एयरपोर्ट से 13 जोड़ी नई फ्लाइटें

पटना एयरपोर्ट के नये शेडयूल में कुल 13 जोड़ी फ्लाइटें और जुड़ जाएगी। 15 दिसंबर से 31 मार्च तक लागू विंटर शेडयूल में फ्लाइटों की कुल संख्या 31 जोड़ी थी।

जो एक अप्रैल से लागू समर शेडयूल के बाद बढ़कर 44 जोड़ी हो गयी है। पटना एयरपोर्ट का यह नया शेडयूल 26 अक्टूबर 2024 तक चलेगा।

पटना से अकासा और फ्लाइबिंग भरेगी उड़ान

इसके अलावा पटना एयरपोर्ट से अकासा एयर भी जल्द ही अपनी उड़ान शुरू कर देगी। इसके लिए कंपनी ने एक अप्रैल से लागू समर शेडयूल में अपने चार जोड़ी फ्लाइटों के लिए शेडयूल लिया है।

हालांकि, अब तक एयरपोर्ट पर कंपनी द्वारा न तो अपना ऑफिस बनाया गया है और न ही बुकिंग काउंटर खोला गया है और न ही उसके कर्मचारी ही यहां तैनात हुए हैं।

ऐसे में अकासा एयर को यहां से फ्लाइट शुरू करने मे कम-से-कम एक से दो सप्ताह का समय लग सकता है। इसके साथ ही पटना से फ्लाइबिंग ने भी दोबारा गुवाहाटी की अपनी एक जोड़ी फ्लाइट के लिए शेडयूल लिया है।

अकासा एयरलाइंस का टाइम टेबल

मार्ग आने का समय जाने का समय
पुणे – पटना सुबह 9:55 10:35
बेंगलुरू -पटना शाम 5:05 5:40
बंबई – पटना शाम 5:15 5:55
दिल्ली – पटना रात 8:40 9:15

फ्लाइबिग एयरलाइंस का टाइम टेबल

मार्ग आने का समय जाने का समय
गुवाहाटी-पटना शाम 6:25 6:50

इंडिगो एयरलाइंस की बढ़ी फ्लाइटों की संख्या

पटना एयरपोर्ट के नये शेडयूल में सबसे अधिक फ्लाइटों की संख्या इंडिगो एयरलाइंस की बढ़ी है। जहाँ विंटर शेडयूल के दौरान इंडिगों की 22 जोड़ी फ्लाइटें चलती थीं, उनकी संख्या बढ़ कर अब समर शेडयूल में 28 जोड़ी हो जाएगी।

स्पाइसजेट के फ्लाइटों की संख्या में भी दो जोड़ी की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर अब छह जोड़ी हो चूका है। दिल्ली के लिए अब स्पाइसजेट की दो जोड़ी फ्लाइटें हो गयी हैं, जबकि मुंबई के लिए भी फ्लाइट शुरू हुई है।

विस्तारा और एयर इंडिया की फ्लाइटों की संख्या में कोई ख़ास बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह ही विस्तारा की दो जोड़ी और एयर इंडिया की तीन जोड़ी फ्लाइटें उड़ान भर्ती रहेंगी।

और पढ़ें: आईपीएल के शोर के बीच बिहार के इस धुरंधर खिलाड़ी ने रच डाला इतिहास, 13 साल की उम्र में ठोका शानदार तिहरा शतक

और पढ़ें: अब किसी भी मौसम में लीजिए खेलों का आनंद, बिहार के इस जिले में बन गया है पहला आर्टिफिशियल ग्राउंड