Good News! पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए नई सुविधा, भीड़ भाड़ से मिल जाएगी आज़ादी; जाने पूरी ख़बर

Now parking will be paid through FASTag at Patna airport

Patna Airport Parking Latest News– बिहार के मशहूर व चर्चित राजधानी पटना स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा लाई गई है, जिससे लोगों को काफी आराम मिलने वाली है|

मिली जानकारी के अनुसार जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फास्टैग आधारित पार्किंग भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गई है| फास्ट टैग पेमेंट लग जाने के बाद लोगों को पार्किंग के पैसे भुगतान करने में अब काफी ज्यादा आसानी हो जाएगी|

पटना एयरपोर्ट पर इस सुविधा के बाद यात्रियों को अपनी गाड़ी पर करने में काफी सहूलियत मिलेगी। जानकारी के लिए आपको बता दे कि अब तक पार्किंग के पैसे केवल रशीद के द्वारा लिए जाते थे।

Now parking will be paid through FASTag at Patna airport

भीड़भाड़ को कहिए बाय-बाय

पटना एयरपोर्ट पर फास्टैग की सुविधा लग जाने से लोगों को भीड़भाड़ से आजादी मिल जाएगी। इससे पहले लोगों को लंबी लाइन में लगकर पार्किंग के पैसे भुगतान करने पढ़ते थे। लेकिन इस सुविधा के लग जाने के बाद इन सारे परेशानियों से निजात मिल जाएगी,चुटकियों पार्किंग का पेमेंट हो जाएगा।

एयरपोर्ट पर इस सुविधा को लाने के पीछे सबसे बड़ा मकसद है भीड़ भर से आजादी, इससे पहले आपने टोल प्लाजा पर फास्टैग जरूर देखे होंगे। इस प्रकार से एयरपोर्ट पर पूरा सिस्टम लगाया जाएगा, जिसके मदद से वाहन फास्ट टैग स्कैनर के नजदीक आते ही पार्किंग का पैसा फास्ट टैग के द्वारा काट लेगी।

ये भी पढ़े:-बिहार का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बनकर तैयार, एक साथ 16 हज़ार परीक्षार्थी दे सकेंगे परीक्षा; सीएम नीतीश आज करेंगे उद्घाटन

Now parking will be paid through FASTag at Patna airport

ऐसे खरीद सकते हैं फास्ट टैग

आपके वहां में अब तक फास्ट टैग इंस्टॉल नहीं है तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। एयरटेल पेमेंट बैंक देश में फास्ट्रेक के टॉप फाइव प्रोवाइड में से एक है जिसके मदद से आप अपने वाहन में आसानी से इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

इसे लगाने के लिए सबसे पहले आपको एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लेना होगा। उसके बाद आपको बैंकिंग क्षेत्र में क्लिक कर फास्ट टैग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन ऑर्डर होते कुछ दिनों के

ये भी पढ़े:-Vande Bharat Express: पटना हावड़ा वन्दे भारत के समय सारणी और किराया में हुआ बड़ा बदलाव; जाने ताज़ा अपडेट