मीठापुर स्टैंड की 8 एकड़ जमीन पर होगा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का भवन, एजुकेशनल हब का सपना

अगले महीने की 15 तारीख यानि 15 जुलाई से मीठापुर का बस स्टैंड शिफ़्ट हो रहा है और ऐसे में यह स्टैंड बंद होने वाला है, यहाँ से चलने वाली सभी बसें अब बैरिया स्थिति पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से चलेंगी। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह ख्याल आ रहा है कि आखिर बस स्टैंड के शिफ़्ट होने के बाद इस जमीन पर क्या होने वाला है।
बस स्टैंड शिफ़्ट होने के बाद स्टैंड की की जमीन पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय बनेगा, पटना जिला प्रशासन ने बस स्टैंड की 8 एकड़ जमीन को पाटलिपुत्र विवि के लिए चिह्नित कर रिपाेर्ट भेजी है, भविष्य में इस इलाके को एक एजुकेशनल हब के ताैर पर विकसित किया जायेगा।
दूसरी तरफ बैरिया स्थित पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का भी विस्तार होगा जिसके लिए टर्मिनल के दक्षिण तरफ 15 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। फिलहाल दोनों काम के लिए जिला प्रशासन ने नगर विकास विभाग को रिपाेर्ट दी है, विभाग से राशि मिलने के बाद जमीन का अधिग्रहण शुरू होगा।