पटना: इस दिन से बंद हो रहा है मीठापुर बस स्टैंड, अब पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से चलेंगी सभी बसें

अगर आप भी पटना के मीठापुर बस अड्डे से अलग अलग जिलों या कहें तो कुछ दूसरे राज्यों के लिए बस यात्रा करते है तो अब आपके लिए एक नई खबर है, अगले महीने के 15 तारीख यानी मध्य जुलाई से पटना के मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और बैरिया स्थित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को पूर्णतः संचालित कर दिया जाएगा।

आज नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग कर इससे जुड़े निर्देशों को जारी किया है। तो आइये इस बारे में और भी विस्तार से आपको बताते है।

सभी जिलों के लिए चले बस

पिछले साल मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के उद्घाटन के बाद से अब तक इस बस टर्मिनल से केवल 2 जिलों के लिए ही बसें रवाना होती है। ऐसे में इस सम्बन्ध में प्रधान सचिव ने कहा कि चुकी पटना राजधानी होने के साथ साथ प्रतिष्ठित अध्ययन केन्द्र, आर्थिक गतिविधियों और चिकित्सा सुविधा का केंद्र है ऐसे में इस बस अड्डे को पूर्ण रूप से संचालित करने पर जोड़ दिया जाए ताकि सभी जिलों की बसें यहां से संचालित हो सकें।

फ़िलहाल इस बस अड्डे को पूरा करने के लिए पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने एक सप्ताह का समय लिया है, उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से सभी बसों का संचालन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही उन्होंने खुद पाटलिपुत्र बस टर्मिनल और मीठापुर के वर्तमान बस स्टैंड का निरीक्षण किया है।

क्या है इस बस अड्डे की खासियत

25 एकड़ के रकवे में फैले इस बस टर्मिनल की बहुत सी ऐसी खासियत है जिसे आपको जननी चाहिए,

  • प्रतिदिन 3 हजार गाड़ियों के परिचालन का लक्ष्य,
  • हर रोज एक लाख से अधिक यात्री इस बस टर्मिनल के जरिए यात्रा करेंगे,
  • बस टर्निमल के कैंपस में 2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया गया है जिससे बसों के परिचालन में असुविधा न हो,
  • टिकट काउंटर के साथ महिलाओं, पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय, एस्केलेटर के इंतजाम किए गए है,
  • लिफ्ट, केंद्रीकृत एयरकंडीशन के साथ साथ व्यावसायिक ब्लॉक में होटल, मल्टीप्लेक्स, रेस्टोरेंट के साथ छोटी दुकानें भी है।