बिहार में 15 मई तक नहीं बनेगा पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय के जारी की अधिसूचना, जानिए क्या है वजह

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए शुक्रवार से बिहार के किसी भी डाकघर स्थित पासपोर्ट केंद्र से पासपोर्ट बनाने का काम नहीं होगा। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक अगले 15 मई तक सभी पासपोर्ट केंद्र बंद रहेगी जिस वजह से आपको परेशानी का सामना करना पर सकता है।

हालाँकि जिन लोगों ने पासपोर्ट के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है उन्हें फ‍िर से आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, उसी आवेदन के आधार पर उनलोगों का पासपोर्ट बनेगा। कोरोना के इस बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी सरकरी कार्यालयों में गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है, इस दौरान बैंकिंग सेवा पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है।