Paragliding In Bihar : अब लीजिए गोवा वाली पैराग्लाइडिंग का मजा बिहार में, जानिए कहां शुरू हुआ यह सेवा

Paragliding in Patna : आए दोनों बिहार में कई अलग-अलग सेवाएं शुरू होती है। इसमें से कई मनोरंजन को लेकर सेवाएं शुरू की जाती है, जैसा कि आप जानते हैं, कि बिहार में ही राजगीर क्लास ब्रिज बना है, जो कि आपको बेहद ही रोमांचित कर देता है वही बिहार में एक और रोमांचित करने वाला मनोरंजन का केंद्र बन चुका है।
दरअसल अब तक आपने पैराग्लाइडिंग गोवा के बीच या तो आप उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में देखा होगा। जहां पर रंग-बिरंगे पैराशूट बांधे कई लोग आसमान की ऊंचाइयों से पहाड़ों को निहारत हुए दिखते हैं।
वहीं अब कुछ इसी प्रकार का पैराग्लाइडिंग आप बिहार में भी कर सकते हैं। इसकी शुरुआत अब हो चुकी है तो चलिए आगे की खबर में जानते हैं कि कहां पर इस पैराग्लाइडिंग की सेवा को शुरू की गई है।
कहां शुरू हुआ यह पैराग्लाइडिंग सेवा
अगर आप भी इस पैराग्लाइडिंग के सेवा में का लाभ उठाना चाहते हैं, और आप भी चाहते हैं कि गोवा की तरह बिहार में ही पैराग्लाइडिंग करें तो, आपको बता दूं कि इस पैराग्लाइडिंग सेवा की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना में की गई है।
जहां पर राजधानी पटना के मरीन ड्राइव के जेपी सेतु के सामने इस पैराग्लाइडिंग सेवा की शुरुआत की गई है चलिए आगे जानते हैं क्या है इसकी टिकट की कीमत।
जानिए टिकट की कीमत
Paragliding In Patna Ticket Price : अगर आप भी पैराग्लाइडिंग सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं और आप भी रंग बिरंगी पैराशूट पहन कर ऊपर उड़कर और मरीन ड्राइव और राजधानी पटना की खूबसूरती को देखना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए 2000 से लेकर 2500 खर्च करने होंगे।
2000 से 2500 में आपको कुल तीन चक्कर लगवाए जाएंगे। इसके साथ-साथ आपको सेफ्टी के लिए हेलमेट के अलावा कई अलग-अलग प्रकार की सेफ्टी प्रोसीजर से गुजरना होग। इसके अलावा आपको कुल 200 मीटर के रेडियस में ही इस पैराग्लाइडिंग के तहत आपको घुमाया जाएगा।
आपको बता दूं कि इस तरीके की पैराग्लाइडिंग सेवा राजधानी पटना में पहली बार शुरू की गई है। जैसे ही यह सेवा शुरू हुई है वैसे ही लोगों की यहां पर भीड़ जितना शुरू हो गई है, और कई लोग इस पैराग्लाइडिंग सेवा का लाभ उठाने आ रहे हैं।
अगर आप भी आसानी पटना में रहकर पैराग्लाइडिंग सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप भी मरीन ड्राइव पर आकर कुछ क्षण के लिए आप राजधानी पटना को आसमान से देख सकते हैं।
और पढ़े : बिहार में बन रहा है देश का सबसे बड़ा अस्पताल हेलीकॉप्टर से ले जाएंगे मरीज को