वीरपुर जेल से अस्पताल में शिफ्ट किये जाएंगे पप्पू यादव, मेडिकल बोर्ड ने की अनुशंसा

32 साल पुराने अपहरण मामले में सुपौल जिले के वीरपुर जेल में बंद जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व पूर्व सांसद पप्पू यादव को अब स्वास्थ्य कारणों के चलते किसी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। मेडिकल बोर्ड ने इसकी अनुशंसा कर दी है जिसके बाद अब गुरुवार को डीएम, एसपी सहित डॉक्टर बैठक कर उन्हें अस्पताल में भेजेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम मेडिकल बोर्ड के सदस्य वीरपुर जेल जाकर पूर्व सांसद के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने पूर्व सांसद को इलाज की आवश्यकता बताते हुए हायर सेंटर रेफर करने की अनुशंसा की है। प्रशासन उसपर जल्द निर्णय लेगा।
गौरतलब हो कि पप्पू यादव को पटना पुलिस ने मंगलवार को पटना स्थित उनके आवास् से लॉक डाउन के उल्लंघन को लेकर हिरासत में लिया था, उसी दिन देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उनकी मधेपुरा कोर्ट में पेशी की गई जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में वीरपुर में बने क्वारंटाइन जेल में भेज दिया।
आपको बता दे कि गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही पप्पू यादव लगातार अपने बीमारी का हवाला देकर चिकित्सीय सुविधा की मांग कर रहे थे साथ ही जेल में मुलभुत सुविधाएं नहीं होने के कारण बुधवार को भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था हालाँकि कुछ देर बाद सुविधाएं उपलब्ध करा देने के बाद उन्होंने अपनी भूख हड़ताल तोड़ दी थी।