मुंबई की चकाचौंध छोड़े फिर से गांव पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी, इस खास वजह से आते हैं घर

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी इन दिनों बम्बई की चकाचौंध को छोड़ अपने गांव में छुटियाँ मना रहे है गोपालगंज में है. वे अपने पैतृक गांव बरौली के बेलसंड में परिजनों के साथ हैं. पंकज त्रिपाठी को जैसे ही मौका मिला. पंकज त्रिपाठी आज शनिवार को गोपालगंज पहुंचे. यहां अतिथि भवन में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार और सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने उन्हें थावे महोत्सव का मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस मौके पर पंकज त्रिपाठी के साथ सेल्फी लेने के लिए युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा. काफी देर तक सेल्फी का दौर भी चला.
एक मीडिया संसथान से बातचीत करते हुए एक्टर त्रिपाठी ने बताया कि बॉलीवुड की चकाचौंध से जब भी उन्हें समय मिलता है. वे अपने गांव और अपने शहर में जरूर आते हैं। गांव में अपने लोगों से मिलकर उन्हें काफी अच्छा लगता है, गांव के साथ उनका एक अलग तरह का जुड़ाव है। पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उनकी जड़े उनके गांव से जुड़ी हुई हैं. उनका तार बिहार से, गोपालगंज से जुड़ा हुआ है. इसलिए जब भी उन्हें समय मिलता है. वे गोपालगंज में आते हैं।
अगली फिल्म है जबरदस्त
अपने आने वाले फिल्मों के बारे में भी पंकज त्रिपाठी ने बताया, उन्होंने कहा कि उनकी आने वाली वह फिल्म मिमी है। फिल्म में वह बेहतरीन किरदार निभा रहे है। उनकी यह फिल्म इसी महीने के आखरी सप्ताह में 30 जुलाई को वेब प्लेटफॉर्म्स जिओ सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। उन्होंने बताया कि उनकी आने वाली और भी कई फिल्में हैं, जो अभी पाइपलाइन में है, वे भी बहुत जल्द ही दर्शकों के बीच में उपलब्ध होंगी. पंकज काफी देर तक अतिथि भवन में रुके रहे. यहां लोगों से मिलने के बाद वे अपने गांव बेलसंड वापस लौट गए।

कोरोना में मिला वक्त
बॉलीवुड में रहने की वजह से वे अपने घर छुट्टी बिताने नहीं आ पाए थे लेकिन कोरोना काल में सभी तरह के कामकाज को काफी हिट मिला है और यहीं वजह है की वे अपने घर में परिजनों के साथ अधिक समय बिता पा रहे है।