पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में क्वालीफाई और टॉप पर पहुंची पाक

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का एक बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया, यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण था जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी, पाकिस्तान के लिए वैसे तो यह लक्ष्य आसान था लेकिन फिर भी लक्ष्य को हासिल करने में पाकिस्तान के 5 विकेट गिर गए। पाक ने इस लक्ष्य को 19 वे में ही हासिल कर लिया।
पाक और बांग्लादेश मैच से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका की हार हुई जिससे पाकिस्तान और बंगलदेश के लिए सेमीफाइनल का द्वार खुल गया था, नीदरलैंड के विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका की हार एक बड़ा रोल प्ले किया। जिसके बाद पुरे समीकरण में ही बदलाव हो गया।
फिलहाल इस मैच को जीतने के बाद पाकिस्तान ने 2 अंक अर्जित किए और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, हालाँकि भारतीय टीम के पास अभी एक मौका जरूर है ज़िम्बाब्बे को हराकर फिर से टॉप पर पहुंचने का।
बता दे कि इस मुकाबले के बाद टी-20 विश्व कप के सभी 4 सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला हो गया है, ग्रुप-1 से न्यू ज़ीलैंड और इंग्लैंड ने प्रवेश किया है तो ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान की एंट्री हुई है।