विराट कोहली की खराब फॉर्म पर आया पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का कमेंट, रातों-रात ट्वीट हुआ वायरल

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कोहली एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने दूसरे मुकाबले में केवल 16 रन ही बनाए। मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 247 रनों का लक्ष्य दिया था। परंतु भारतीय टीम महज 146 रनों पर ही सिमट गई और इंग्लैंड 100 रनों से यह मुकाबला जीत गया। इंग्लैंड ने दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। सीरीज का फाइनल मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाएगा। इंग्लैंड की तरफ से टॉप्ली ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए।
विराट कोहली के एक बार फिर रन बनाने में नाकाम होने के बाद बाबर आज़म ने उनके सपोर्ट में एक ट्वीट किया जो रातों-रात वायरल हो गया। बाबर आजम ने भारतीय समयानुसार रात 12:29 पर ट्वीट किया ‘ये समय भी गुजर जाएगा, हौसला रखें’ बाबर के इस ट्वीट को काफी पसंद किया जा रहा है वहीं फैंस सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कप्तानी की तारीफ भी कर रहे हैं।
This too shall pass. Stay strong. #ViratKohli pic.twitter.com/ozr7BFFgXt
— Babar Azam (@babarazam258) July 14, 2022
इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बस 20 रन ही रहा। टी20 सीरीज में उन्होंने दो मुकाबलों में केवल 13 रन ही बनाए। चोट के कारण कोहली पहले वनडे में नहीं उतर सके थे। दूसरे मैच में वे 25 गेंद पर 16 रन बनाकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली का शिकार हुए। उन्होंने 3 चौके लगाकर अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन एक बार फिर वे ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद का शिकार हुए।