56 मैच समाप्त, ऑरेंज- पर्पल कैप की सूची में बदलाव, देखिए पॉइंट्स टेबल समेत टॉप-10 लिस्ट

मुंबई. रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2022) में 9वीं हार झेलनी पड़ी, सोमवार की रात IPL के 56वें मुकाबले में KKR  ने MI को 52 रन से रौंद दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए, इस लक्ष्य के जवाब में मुंबई की पूरी टीम 17.3 ओवर में 113 रन पर ही सिमट गई।

इस मुकाबले के बाद कोलकाता नाइट रीडीर्स को काफी फायदा पंहुचा है, टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में जीवित है तो दूसरी तरफ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की सूचि में भी कुछ बदलाव देखने को मिले है।

56वें मैचों बाद ऑरेंज कैप की टॉप-10 लिस्ट

आईपीएल के 56 वें मैच के समाप्ति के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप- 10 प्लेयर की सूची में बड़ा बदलाव देखने मिल रहा है । जहाँ  श्रेयस  7 वे स्थान पर 336 रन के साथ आ चुके हैं वहीँ हार्दिक 9 वे स्थान पर फिसलकर जा चुके हैं । बटलर टॉप  पर 618 रन के साथ हैं और उन्हें दूसरे नंबर बैठे लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान लोकेश राहुल 451 रन के साथ हैं ।

56वें मैच के बाद पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट

56 वें  मैच के बाद पर्पल कैप की टॉप 10 की लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने मिला है जहाँ यजुवेंद्र चहल 22 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं । वहीँ चौथे स्थान से हसरंगा ने छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर अब चहल को चुनौती दे दी गई । हसरंगा ने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट लेकर अब दूसरे स्थान पर 21 विकेट के साथ आ गए हैं ।

राबाडा 18 विकेट के साथ तीसरे  स्थान पर हैं ।  चौथे  स्थान पर अब कुलदीप यादव 18 विकेट के साथ हैं । पांचवें  पायदान पर नटराजन 17 विकेट के साथ हैं । छठे स्थान पर खलील अहमद  16 विकेट के साथ मौजूद है। जहाँ काटें की टक्कर हसरंगा और चहल के बीच देखने मिल रही है ।

पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव

इस मुकाबले के बाद अगर हम पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो KKR की टीम 9 वे पायदान से निकलकर 7 वे स्थान पर पहुंच चुकी है। टीम ने अपने 12 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर 10 अंक अर्जित किए है। कोलकाता को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए अपने आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे और रन रेट पर भी नज़र बना के रहना होगा।

फिलहाल अन्य टीमों की बात करें तो पहले स्थान पर लखनऊ 16 अंक के साथ , दूसरे स्थान पर गुजरात 16 अंक के साथ काबिज हैं । तीसरे स्थान पर राजस्थान 14 अंक के साथ हैं । प्लेऑफ की रेस में अब तीन टीम CSK  SRH और DC इन तीनों के बा 10-10 अंक हैं । वहीँ RR और RCB के 14-14 अंक हैं ।