बिहार के कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए जरुरी खबर, अब एक घंटे की होगी क्लास, जान ले ये नियम

one hour period in colleges and universities of Bihar

बिहार के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के ये काम की खबर होने वाली है. अब कॉलेजों में होने वाली क्लास की अवधी एक घंटे की होने वाली है.

इसके अलावा हर हाल में प्रत्येक शिक्षकों को 5 घंटे का एकेडमिक एक्टिविटी कम्पलीट करना अनिवार्य होगा. आईये जान लेते है क्या है नया नियम?

कॉलजों और विश्वविद्यालय में अब एक घंटे की एक पीरियड

one hour class in the colleges of Bihar
बिहार के कॉलजों और विश्वविद्यालय में अब एक घंटे की एक पीरियड

गौरतलब है की बिहार सरकार के उच्च शिक्षा सलाहकार एनके अग्रवाल ने एमडीडीएम, आरबीबीएम और एलएस कॉलेज का 06 जनवरी 2024 को निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि – “कॉलजों और विश्वविद्यालय में अब एक घंटे की एक पीरियड होगी। इससे पहले एक घंटी 50 मिनट की होती थी. हर शिक्षक के लिए पांच घंटे एकेडमिक एक्टिविटी अनिवार्य है.”

कॉलेज में शिक्षकों की कमी का उठा मुद्दा

इसके बाद उन्होंने एमडीडीएम में हॉस्टल से लेकर लैब तक का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि – “लड़कियों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था अच्छी है.” इसके साथ ही आरबीबीएम में बेकार पड़े सामान को हटाने का भी आदेश दिया.

इसके अलावा कॉलेज में कई विषयों में शिक्षकों की कमी का भी मुद्दा उठा. एलएस कॉलेज में उन्होंने शैक्षणिक गतिविधि से अधिक से अधिक जोड़ने को कहा.

कम से कम पांच घंटे का क्लास लेना अनिवार्य

उन्होंने कहा कि – “शिक्षक कम से कम पांच घंटे यानी 5 कक्षा लेंगे. प्रत्येक दिन यह पांच घंटे उनकी एकेडमिक एक्टिविटी रहनी है. शिक्षक ग्रुप बनाकर पांच बच्चे हैं तो भी कक्षा लेंगे.

वोकेशनल के साथ ट्रेडिशनल भी कक्षाएं सही ढंग से होनी चाहिए. नयी शिक्षा नीति के तहत कई नए विषय जोड़े गए हैं. शिक्षक ग्रुप बनाकर पांच बच्चे हैं तो भी कक्षा लेंगे. अगर कोई कक्षा नहीं है तो मोटिवेशनल कक्षा लेंगे.”

वोकेशनल के साथ ट्रेडिशनल भी कक्षाएं

वहीँ एनके अग्रवाल ने लैब में जाकर छात्राओं से सवाल भी पूछे. कॉलेज के गेट के सामने अन्य गेट बनाए जाने पर उन्होंने इसके बारे में पता करने का आश्वासन दिया. कहा कि एलएस कॉलेज में व्यवस्था और संसाधन सभी दुरूस्त दिखे मगर शिफ्ट के अनुसार कक्षा चलनी चाहिए.

वोकेशनल के साथ ट्रेडिशनल भी कक्षाएं सही ढंग से होनी चाहिए. वहीं जांच अधिकारी ने एमडीडीएम कॉलेज में बेकार पड़े सामान को देख नाराजगी जताई और इसे जल्द हटाने की हिदायत दी.

कॉलेज में स्क्रैच व कई पुराने सामान पड़े हुए थे. जांच अधिकारी ने कहा कि इसकी वजह से गंदगी लगी हुई है. इसे जल्द से साफ कराया जाए. शौचालय में लगे हुए नल की पाइप को भी दुरूस्त करने का निर्देश दिया.

और पढ़े: Bihar Government Job: बिहार में मेडल लाओ नौकरी पाओ अभियान की शुरुआत, 81 खिलाड़ियों को मिली नौकरी

और पढ़े: B.Ed In 4 Years: पूरे देश में दो साल का बीएड बंद, अब चार साल में मिलेगी B.Ed डिग्री