बिहार सरकार की अच्छी पहल मदद के लिए भेजी टीम,मृतक की संख्या बढ़कर 37 पहुँची 25 अभी भी है लापता

Odisha Train Accident Update- उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन का खौफनाक रेल हादसे के बाद बिहार के लोगों के जख्मी होने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस हादसे में अब तक बिहार के कुल 35 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 25 लोग का अभी तक लापता है इनकी खोज अभी भी जारी है।
बिहार सरकार ने भुवनेश्वर भेजी अपनी टीम
बिहार में खबर से उछल पुथल मची हुई है जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार के कुल 60 लोगों का इलाज उड़ीसा के अलग-अलग अस्पतालों में अभी भी जारी है इसी को लेकर बिहार सरकार ने अपनी एक स्पेशल टीम भुवनेश्वर भेजी है जिससे लापता लोगों का पता लगाया जा सके।

बढ़ गई मृतक की संख्या
बालासोर रेल हादसे में पहले बिहार के 25 लोग की मौत की पुष्टि हुई थी लेकिन बाद में यह आंकड़ा बढ़कर 33 हो गई हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में से सबसे अधिक मधुबनी जिला के रहने वाले लोग बताए जा रहे हैं वही मुजफ्फरपुर जिले के चार तो वही भागलपुर और पूर्वी चंपारण के तीन वह पूर्णिया और नवादा और पश्चिमी चंपारण से प्रत्येक जिले में दो मृतक की पुष्टि हो पाई है।

हादसे के बाद बिगड़ चुका है पूरा माहौल
आपदा प्रबंधन विभाग लगातार हालत पर नजर बनाए हुए उनकी कोशिश और पीड़ित तक पहुंचने की की जा रही है लेकिन माहौल बद से बदतर हो चुका है। जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को बिहार सरकार के द्वारा भुवनेश्वर एक स्पेशल टीम भेजी गई है विवाह बिहार के सभी पीड़ितों को अच्छे तरीके से इलाज में मदद मिल सके और जो भी गुमशुदा लोग हैं उनकी खोज हो सके।