यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब बिहार से बैधनाथ धाम जाना हुआ आसान; दानापुर से चलेगी देवघर स्पेशल ट्रेन, पढ़ें पूरी डिटेल्स

अब बिहार से बैधनाथ धाम जाना हुआ आसान; दानापुर से चलेगी देवघर स्पेशल ट्रेन

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बिहार से बाबा बैद्यनाथ धाम जाने के लिए लगातार कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है, और अब खबर आ रही है कि भागलपुर व समस्तीपुर के बीच और दानापुर व जसीडीह के बीच एक -एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा।

बिहार के रेल यात्रियों के लिए विशेष खबर आ रही है अब पूर्व मध्य रेलवे सावन में शिव भक्तों की सुविधा के लिए समस्तीपुर व भागलपुर के बीच और दानापुर व जसीडीह के बीच एक एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रहा है यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया जा रहा है जिससे बिहार से बाबा बैधनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी।

दानापुर- जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

दानापुर से एक ट्रेन जसीडीह देवघर के लिए चलेगी , जो गाड़ी संख्या  03244 दानापुर -जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन होगी तथा ये  17 जुलाई से 29 अगस्त तक सप्ताह में 3 दिन रविवार, सोमवार व मंगलवार को परिचालित होगी।

इस ट्रेन को दानापुर से सुबह 7:20 बजे जसीडीह के लिए रवाना किया जाएगा और यह ट्रेन 12:55 बजे जसीडीह पहुंचेगी, वही वापसी की बात करें तो गाड़ी संख्या 03243 जसीडीह दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, 17 जुलाई से 29 अगस्त तक सप्ताह में 3 दिन रविवार, सोमवार व मंगलवार को परिचालित होगी। जो जसीडीह से दोपहर 14:30 बजे खुलकर 21:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

समस्तीपुर- भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 05574 समस्तीपुर -भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को 17 जुलाई से 30 अगस्त तक सप्ताह में सोमवार, मंगलवार,  बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को समस्तीपुर से परिचालित किया जाएगा।

 यह ट्रेन समस्तीपुर से 14:30 बजे खुलकर 19:50 बजे भागलपुर पहुंचेगी और वापस आते समय गाड़ी संख्या 05573 भागलपुर -समस्तीपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 17 जुलाई से 30 अगस्त तक भागलपुर से समस्तीपुर तक परिचालित होगी। जो भागलपुर से 21:00 बजे खुलकर 2:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

इसके अलावा आपको बता दें कि गया और पटना के बीच चलने वाली गया पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 03340 के समय सारणी में संशोधन किया गया है और अब यह ट्रेन 17 जुलाई से स्पेशल गया से 15:00 की जगह 15:30 बजे खुलकर पटना जंक्शन 17:55 बजे के बजाय 18:10 बजे पहुंचेगी। यानी कि अब गया पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन गया से 15:30 बजे खुल कर पटना जंक्शन 18:10 बजे पहुंचेगी।