पटना के बाद बिहार के एक और रूट पर चलेगी वंदे भारत, जानिए डिटेल्स

दोस्तों दरभंगा रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अब बिहार के पीआरडी मंत्री ने केंद्र सरकार से सोशल मीडिया पर दरभंगा से दिल्ली तक वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन को चलाने की मांग की है।
आपको बता दें कि बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 27 जून से पटरी पर दौड़ेगी और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाएगा इसके ट्रायल को भी पूरा कर लिया गया है यह ट्रेन पटना से हटिया के बीच चलेगी।
दरभंगा के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी का मौका है पहले दरभंगा को एयरपोर्ट की सौगात मिली और अब वहां के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी युक्त करने की तैयारी की जा रही है इसके साथ ही वहां के लोगों को अब एक और बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है और वह है वंदे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन जो कि दरभंगा जंक्शन से चलेगी।
केंद्र सरकार से सोशल मीडिया द्वारा की गई मांग
आपको बता दें कि दरभंगा से वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए सोशल मीडिया पर इन दिनों चैंपियन चलाया जा रहा है और बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने केंद्र सरकार से सोशल मीडिया के जरिए दरभंगा से तेजस और वंदे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की मांग की है।
दरभंगा वासियों के लिए खुशी का मौका
पहले एयरपोर्ट फिर ऐम्स और अब वंदे भारत की ख्वाहिश पूरी होने जा रही है, ऊपरवाला इन दिनों दरभंगा के लोगों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। अगर दरभंगा से वंदे भारत जैसे सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाती है तो इससे वहां के यात्रियों को काफी फायदा होगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से वहां के कारोबार को भी काफी विस्तार मिलेगा और इन्हीं सब बेनिफिट्स को देखते हुए लोगों ने यह मांग की है कि दरभंगा से वंदे भारत, तेजस और राजधानी जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेनें भी चलाई जानी चाहिए।
अब तक नहीं है हाई स्पीड ट्रेन
आपको बता दें कि दरभंगा के पास अब तक कोई भी हाई स्पीड या सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सुविधा नहीं है जबकि दरभंगा से दिल्ली के बीच यात्रियों का तांता लगा रहता है।
इसके बावजूद दरभंगा से केवल स्वतंत्रता सेनानी, क्लोन स्पेशल, गरीबरथ और बिहार संपर्क क्रांति जैसी ट्रेनें ही सप्ताह में दो बार चलती है। इसके अलावा दिल्ली से दरभंगा के लिए कोई भी हाई स्पीड या सेमी हाई स्पीड ट्रेन उपलब्ध नहीं है।
दरभंगा में एयरपोर्ट को सफलता के बाद, अब एम्स का भी प्रस्ताव पारित किया गया है और इसके कारण कनेक्टिविटी बहुत जरूरी हो गई है और लोगों ने वंदे भारत की मांग शुरू की है।