बिहार के सीएम नितीश कुमार ने फिर मारी पलटी, बना डाला ये रिकॉर्ड

Nitish Kumar Record As 9th Time CM Of Bihar

हमेशा से राजनितिक अस्थिरता झेलते आ रहे बिहार में फिर से एक बार और फेरबदल हो गया है. बिहार के मुख्यमंत्री ने अपने पद से सुबह इस्तीफा देकर शाम को वापस से मुख्यमंत्री बन गए है.

हालाँकि इस बार उनके सहयोगी दल का नाम बदल गया है. उन्होंने फिर से पलटी मार दी है और इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक और कृतिमान कर लिया है.

नीतीश कुमार बने 9वीं बार मुख्यमंत्री

बिहार के सीएम नितीश कुमार ने राजनितिक और मीडिया के गलियारों में लगातार जारी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. बिहार की राजनीति में 28 जनवरी 2024 का दिन काफी महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक रहा.

महगठबंधन से पाला बदलकर नितीश कुमार अब एनडीए में शामिल हो गए है. जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद पर शपथ ले चुके है.

सीएम नितीश के नाम दर्ज हो गया ये रिकॉर्ड

शपथ ग्रहण के समय मुख्यमंत्री के अलावा आठ अन्य मंत्रियों ने भी शपथ लिया. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की मौजूदगी में सभी को गोपनीयता की शपथ दिलायी गई.

इसी के साथ नितीश कुमार के नाम पर सबसे अधिक बार सीएम बनने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. ऐसा करने वाले वह बिहार के पहले नेता भी बन गए हैं. बिहार में अब तक ऐसा कोई नेता नहीं हुआ, जो इतने लंबे समय तक मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान रहा हो.

सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बने डिप्टी सीएम

Samrat Chaudhary and Vijay Kumar Sinha became deputy CMs of Bihar
सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बने डिप्टी सीएम

मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद दूसरे नंबर पर भाजपा के सम्राट चौधरी को शपथ दिलायी गयी. तीसरे नंबर पर भाजपा के ही विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली.

सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा दोनों को नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम का पद मिलने जा रहा है.

नीतीश कुमार की नई सरकार में जातिगत समीकरण

नीतीश कुमार के नए कैबिनेट में दो कुर्मी, दो भूमिहार, यादव, कोइरी, मुसहर, राजपूत और कहार जैसी जातियों के चेहरों को शामिल किया गया है:

  • दो कुर्मी ( नीतीश कुमार, श्रवण कुमार )- जदयू
  • दो भूमिहार ( विजय चौधरी, विजय सिन्हा) – भाजपा – जदयू
  • एक कुशवाहा(सम्राट चौधरी- भाजपा )
  • एक राजपूत (सुमित कुमार सिंह)- निर्दलीय
  • एक यादव (विजेन्द्र प्रसाद यादव)- जदयू
  • एक दलित (संतोष कुमार सुमन) – हम
  • एक अति पिछड़ा (डॉ प्रेम कुमार)- भाजपा

Conclusion

अब तक नीतीश कुमार 9 बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. वो 6 बार भारतीय जनता पार्टी के समर्थन के साथ और तीन बार आरजेडी के समर्थन के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके है.

ऐसा कीर्तिमान बनाने वाले वो भारत के पहले मुख्यमंत्री भी बन गए है. उनके बाद AIADMK पार्टी की जयललिता का नंबर आता है, जो 6 बार तमिलनाडु की सीएम रह चुकी है.

और पढ़ें: Bihari Sucess Story : बिहार का लाल कभी चलाता था रिक्शा आज खड़ी कर दी 4 करोड़ की कंपनी

और पढ़ें: Bihar Next Airport : बिहार में शुरू होने जा रहा है एक और एयरपोर्ट, निर्माण शुरू जानिए