बिहार: अनलॉक पर फैसला आज, CM नीतीश कुमार कर सकते है ऐलान, जानिए कितनी मिलेगी रियात

कोरोना की रफ़्तार को धीमा करने के लिए बिहार में लगाए गए लॉक डाउन की अवधी आज समाप्त हो रही है, ऐसे में आज राज्य सरकार आगे के लिए कई छूटों के साथ नई गाइडलाइन जारी कर सकती है जिसका मुख्यमंत्री नितीश कुमार एलान कर सकते है। बताया जा है कि दिन के 11 बजे आपदा प्रबंधन समूह (Crisis Management Group) की हाई लेवल बैठक में इसे लेकर अंतिम फैसला लिया जायेगा।
राज्य सरकार के मंत्रियों व अधिकारियों का स्पष्ट मानना है कि लॉकडाउन की वजह से ही बिहार में कोरोना पर कंट्रोल पाया जा सका है ऐसे में बिहार में कोरोना की रफ़्तार को थामने के लिए अनलॉक में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाना जरूरी है। आकड़ों की बात करें तो बिहार में रविवार को 920 तो शनिवार को नए मामलों की संख्या 1007 रही है।
मिल सकती है छूट
सूत्रों की माने तो बिहार में एक साथ सभी क्षेत्रों में छूट नहीं दी जाएगी, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान अभी भी बंद रहेंगे हालाँकि नामांकन को लेकर सीमित छूट दी जा सकती है। दुकानों और प्रतिष्ठानों को खोलने की समय सीमा में इजाफा हो सकता है दूसरी तरफ प्राइवेट ऑफिस सीमित कर्मचारियों के साथ शुरू की जा सकती है।
इन सभी के अलावे शादी और श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बढ़ाई जा सकती है, लॉक डाउन हटाने के बाद भी नाइट कर्फ्यू के नियम लगाई जा सकती है।