दिवाली पर डबल बोनस, नीतीश कुमार ने भी VAT में की कटौती, जानें बिहार में कितना सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा के बाद बिहार सरकार ने भी अपने जनता को दिवाली का बोनस दे दिया है, राज्य सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट कम करने का फैसला किया है। पेट्रोल-डीजल के रेट में इस कमी के बाद आम लोगों में थोड़ी रहत जरूरी पहुंचेगी।
बिहार की नितीश सरकार ने पेट्रोल पर 1 रुपया 30 पैसा और डीजल पर 1 रुपया 90 पैसे राहत दी है, इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा की। केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल पर 5 रुपया और डीजल पर 10 रुपये की कटौती कर दी थी। दोनों राहत के बाद बिहार के लोगों को पेट्रोल पर 6.30 रुपया और डीजल 11.90 रुपया सस्ता मिलेगा।
In Bihar there will be further reduction of state VAT by 1.30 Rs.on Petrol and 1.90 Rs .on Diesel apart from Rs5 & 10 Rs reduction on excise duty .Effectively Petrol will be cheaper by Rs.6.30 & Diesel by 11.90 in Bihar.@ABPNews @ANI @ZeeBiharNews @News18Bihar
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) November 3, 2021
बता दे कि केंद्र सरकार की तरफ से कीमतों में राहत देने के बाद राज्य सरकारें भी अपनी तरफ से राहत दे रही है। हर तरफ से वैट घटाने की मांग तेज हो गई। पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी के बाद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, “उपभोक्ताओं को और राहत देने के लिए राज्यों को तेल पर वैट कम करके इस उत्सव में शामिल होना चाहिए।”