8वीं बार शपथ लेने वाले देश के पहले CM बने नितीश कुमार, डिप्टी CM बनते ही तेजस्वी ने छुए मुख्यमंत्री के पैर

Nitish Kumar became the first CM of the country to take oath for the 8th time

नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश ने हिंदी में ईश्वर के नाम की शपथ ली।

उनके तुरंत बाद तेजस्वी यादव ने डिप्टी CM पद की शपथ ली। शपथ लेते ही तेजस्वी ने मंच पर ही नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद नीतीश ने 2024 के लिए विपक्ष से एकजुट रहने की अपील की।

Nitish Kumar first CM of the country to take oath for the 8th time
8वीं बार शपथ लेने वाले देश के पहले CM बने नितीश कुमार

शपथ के बाद भाजपा पर बरसे नीतीश

शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की। नाम लिए बिना उन्होंने भाजपा पर हमला बोला। नीतीश ने कहा, ‘2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना।

Nitish Tejashwi took oath
नितीश तेजस्वी ने ली शपथ

हम रहें या न रहें, वे 2024 में नहीं रहेंगे। मैं विपक्ष को 2024 के लिए एकजुट होने की अपील करता हूं।’ PM पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इस पद का उम्मीदवार नहीं हूं। 

बेटे के शपथ में राबड़ी पहुंचीं, लालू नहीं आ सके

बेटे तेजस्वी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए राबड़ी देवी भी राजभवन पहुंचीं। हालांकि तेजस्वी के पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव खराब सेहत की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। शपथ से पहले नीतीश ने लालू से फोन पर बात करके उन्हें सियासी हालात की जानकारी दी।

Tejashwi touched the feet of the Chief Minister as soon as he became the Deputy CM
डिप्टी CM बनते ही तेजस्वी ने छुए मुख्यमंत्री के पैर

फ्लोर टेस्ट के बाद होगा कैबिनेट विस्तार

नीतीश कैबिनेट का विस्तार फ्लोर टेस्ट के बाद होगा। सूत्रों के मुताबिक तय फॉर्मूले में RJD को 16 मंत्री पद मिलने हैं, जबकि JDU के खाते में 13 और कांग्रेस के 4 विधायक मंत्री बनेंगे। 12 विधायकों वाली CPI (ML) ने अभी सरकार में शामिल होने पर कोई फैसला नहीं किया है।

सरकार बनवाने के लिए दिल्ली से एक्टिव रहे लालू

पटना में बेटे तेजस्वी राजनीति की बिसात पर लगातार शह-मात का खेल खेलते रहे और दिल्ली में सांसद बेटी मीसा भारती के आवास पर दिन भर टीवी पर जमे राजद अध्यक्ष लालू यादव मौके दर मौके बेटे को गाइड करते रहे।

वहां लालू यादव से मिलने वाले मुलाकात करने के लिए पहुंचते रहे। राजद सांसद प्रेमचंद्र गुप्ता पहुंचे और दोनों ने बिहार की राजनीतिक स्थिति पर देर तक बातचीत भी की।

bpsc classes
प्रमोटेड कंटेंट