बिहार के नए शिक्षकों को इस दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री देंगे ज्वाइनिंग लेटर

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत चयन किए गए नए शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. इन सभी को जल्द ही नियुक्ति पत्र मिलने वाला है.
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा पटना के गांधी मैदान में 25000 से अधिक नव चयनित शिक्षकों को उनका जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा. आईए जानते हैं पूरी अपडेट.
बिहार के सभी जिलों में होगा नियुक्ति पत्र वितरण

गौरतलाप है कि दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत सफलता प्राप्त अभ्यार्थियों की ट्रेनिंग चल रही है. अब ऐसे में उनके नियुक्ति पत्र से संबंधित एक हम खबर सामने आ रही है.
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इन सभी शिक्षकों को औपबंधित नियुक्ति-पत्र सौंपा जाएगा. इसके साथ ही बिहार के सभी जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा.
दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती में 92 हजार सफल

इसके साथ ही फर्स्ट फेज के सप्लीमेंट्री रिजल्ट के 2772 से अधिक शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी प्रमंडल और जिलों को निर्देश जारी कर दिया है.
इससे पहले फर्स्ट फेज के शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में 2 नवंबर 2023 को आयोजित किया गया था. इसी तर्ज पर अब दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
बता दे की दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के तहत 92 हजार से अधिक शिक्षकों को सफलता मिली है और उनका काउंसलिंग जारी है. पटना के गांधी मैदान में नियुक्तिपत्र वितरण समारोह में शामिल होने के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों को बसों के द्वारा पटना भेजा जाएगा.
75 हजार शिक्षकों को जिले में मिलेगा नियुक्ति पत्र
इसके लिए राज्य के सभी जिलों से लगभग 600 से अधिक बसों का संचालन किया जाना है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 6 जनवरी 2024 को एक बैठक का भी आयोजन होने वाला है।
बाकी बचे 75 हजार शिक्षकों को उनके जिले में ही कार्यक्रम का आयोजन कर उनका नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. बिहार की राजधानी पटना समेत 6 प्रमंडलों और लगभग 29 जिलों से शिक्षक गांधी मैदान आएंगे.
हालाँकि तीन प्रमंडल भागलपुर कोसी और पूर्णिया के सारे शिक्षक गांधी मैदान नहीं आएंगे. इन सभी को उनके जिले में ही औपबंधिक नियुक्ति-पत्र दिये जाएंगे। पटना, नालंदा और वैशाली जिले के सभी चयनित शिक्षक 13 जनवरी 2024 को पटना पहुंचेंगे.
गांधी मैदान में आयोजित किये जा रहे नियुक्त पत्र वितरण समारोह की तैयारियों की जिम्मेदारी पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है. इसके अलावा चयनित अभ्यर्थियों का जिलों में काउंसिलिंग सह उन्मुखीकरण का कार्य हर हाल में 08 जनवरी 2024 तक पूरा करने के लिए कहा गया है.
आपको बता दे की बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के तहत एक लाख से अधिक पदों पर बहाली की जानी है. जिसके लिए बीपीएससी ने परीक्षा तिथि की घोषणा भी कर दी है.
और पढ़े: बिहार की बेटी ने लगाया सरकारी नौकरी का पंच, 5 दिन में 5 ज्वाइनिंग लेटर, लेकिन अब भी बाकी है सपना
और पढ़े: BPSC पास शिक्षक सैलरी के लिए जल्दी कर ले ये काम, वरना खाते में नहीं मिलेगा वेतन