बिहार: सामान्य और डीलक्स बसों से सफर करना होगा महंगा, जानें यात्री किराए की नई दरें

बिहार में अब बस से सफर करना थोड़ा महंगा होने वाला है, जी हाँ डीजल-पेट्रोल के दाम में वृद्धि के आधार पर परिवहन विभाग ने बसों के किराये में 67% तक की वृद्धि कर दी है। विभाग ने यह बढ़ोतरी लगभग तीन सालों के बाद किया है। परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की।
बसों के किराया में बढ़ोतरी
विभाग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक साधारण बस सेवा के लिए डेढ़ रुपये प्रति किलोमीटर, डीलक्स बस सेवा के लिए 1.70 रुपये प्रति किलोमीटर, डीलक्स एसी बस के लिए दो रुपये प्रति किलोमीटर और वॉल्वो व मर्सिडीज बसों के लिए 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से नया किराया निर्धारित किया गया है।
वहीं अगर सिटी बस सेवा की बात करें तो इसके लिए पहले चार किलोमीटर के लिए 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर और इसके बाद प्रत्येक दो किमी पर 1.50 रुपये की दर से किराया लेने का प्रस्ताव है।
यात्री किराए की नई दरें
- 1.50 रुपये प्रति किमी साधारण बसों में
- 1.70 रुपये प्रति किमी डीलक्स बसों में
- 2.00 रुपये प्रति किमी डीलक्स एसी बसों में
- 2.50 रुपये प्रति किमी वॉल्वो, मर्सिडीज बसों में
ऐसे होगा लागू
संबंधित क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार 15 दिनों में बेसिक किराया और प्रति किलोमीटर के अनुसार एक जगह से दूसरी जगह का नया किराया जारी करेंगे.नयी दरों के अनुसार, सामान्य बसों का किराया अब अधिकतम डेढ़ रुपये प्रति किमी होगा, जो पहले 90 पैसे प्रति किमी था. एसी बसों का अधिकतम किराया 2.50 रुपये प्रति किमी होगा, जो अब तक दो रुपये प्रति किमी था।