पटना से उड़ान भरेंगी विस्तारा समेत टाटा की छह फ्लाइटें, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

बिहार की राजधानी पटना से बहुत ही जल्द विस्तारा समेत टाटा की छह फ्लाइटें उड़ान भरेगी, एयर इंडिया अधिग्रहण के बाद पटना से सेवाओं को बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में टाटा की विस्तारा की पटना दिल्ली के बीच एक फ्लाइट चलती है, जबकि एयर इंडिया की पांच प्लाइटें हैं. इनमें दो दिल्ली के लिए जबकि एक एक मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता के लिए है।
एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद पटना एयरपोर्ट के कर्मियों में खुशी है और वे कॅरियर संबंधी अनिश्चितता की चिंता से अब बाहर निकल चुके हैं जो पिछले कई सालों से उन्हें परेशान कर रही थी। कर्मियों का मानना है कि एयर इंडिया की कार्य संस्कृति में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा और स्टाफ अधिक पैसेंजर फ्रेंडली नजर आयेंगे।
यर इंडिया के अधिग्रहण के बाद कंपनी का कामकाज भी अब पूरी तरह टाटा के नियंत्रण में आ जायेगी और ऐसे में देश के अलग अलग एयरपोर्ट की तरह ही पटना एयरपोर्ट पर भी ग्राउंड हैंडलिंग में भी टाटा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, इससे विमान कंपनियों को इस क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा की संभावना है।