पटना के इन 8 स्थानों पर होगा सीएनजी स्टेशन (CNG) का निर्माण, देखिये पूरी लिस्ट

बिहार में भी पेट्रोल डीज़ल के इतर सीएनजी गाड़ियों का चलन बढ़ते जा रहा है, खासतौर से राजधानी पटना में हर रोज 48 हजार किलो सीएनजी की खपत प्रतिदिन होने लगी है। और यह आकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बता दे कि पटना में फिलहाल सीएनजी पंप की संख्या 12 है जो कि बहुत ही जल्द बढ़ने वाली है।
अगले साल मार्च के महीने तक पटना को छह और सीएनजी पंप मिलने वाला है जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी, बता दे कि फरवरी 2019 में पटना जिले में सीएनजी पंप की शुरुआत हुई थी। वर्तमान में पटना में कुल 17 हजार आटो और 70 सिटी बसें सीएनजी से चल रही हैं।
जानिए क्या है दर
सीएनजी के रेट की बात करें तो यह अभी 67.90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से पंप स्टेशनों पर उपलब्ध है, पंप पर सीएनजी लेने के लिए आटो की लंबी कतार लगती है। राज्य सरकार ने पटना शहरी क्षेत्र में डीजल आटो पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है ऐसे में शहरी क्षेत्र में केवल सीएनजी ऑटो ही चलेंगी।
सरकार के इस निर्णय के साथ ही पटना में सीएनजी की मांग में वृद्धि होते जा रही है, ऐसे में पटना में बहुत ही जल्द और सीएनजी स्टेशन खोले जायेंगे।
अभी इन 12 स्थानों पर मिल रही है सीएनजी
- – आटो केयर (रुकनपुरा, बेली रोड)
- – सिटी फ्यूल (टोल प्लाजा)
- – सोनाली (ट्रांसपोर्ट नगर)
- – राकेश नवनीत (सगुना मोड़)
- – गेल गैस नौबतपुर
- – रघुनाथ (बेली रोड)
- – बहादुरपुर
- – दीदारगंज
- – विवेक पेट्रोलियम, बिहटा
- – संजीव, नासरगंज दीघा
- – बीपीसीएल, मसौढ़ी
- – सविता पेट्रोलियम, बख्तियारपुर
यहाँ खुलेंगे नए पंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के द्वारा राजधानी पटना के पटना सिटी, दानापुर, डाकबंगला चौराहा, अनिसाबाद, फुलवारी शरीफ, सगुना मोर और ट्रांसपोर्ट नगर के अलावा सभी मुख्य स्थानों पर सीएनजी पंप खोलने की कवायद तेज हो चुकी है।