बिहार के इन शहरों से चलेंगी झारखंड, यूपी, ओडिसा व दूसरे राज्यों के लिए बसें, देखिए फाइनल रूट

नए साल के आगमन के साथ ही बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, बिहार परिवहन विभाग बिहारवासियों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है। बहुत ही जल्द बिहार के चुनिंदा शहरों के अलावा प्रमुख शहरों से अन्य राज्यों के लिए बस चलेंगी जो की उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, ओडिसा समेत कई अन्य राज्यों तक जाएगी।

नए बसों के परिचालन के साथ ही जिन शहरों में पहले से ही बस चलाये जा रहे थे वहां बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। बिहार का अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी बढ़ाने के उदेश्य से सरकार ने यह निर्णय लिया है। 

उत्तर प्रदेश एवं ओडिसा के लिए रूट तय

बताया गया कि उत्तर प्रदेश एवं ओडिसा के विभिन्न शहरों के लिए बसों का रूट तय कर दिया गया है। परिवहन विभाग की ओर से पूर्व में परमिट के लिए आवेदन भी मांगा गया था। इसका बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं आया था। अब नए साल में राज्य वाहन प्राधिकार की ओर से एक बार फिर से शेष रूटों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।

बिहार के इन शहरों तक जाएगी बस

प्राधिकार की ओर से पटना के अलावा आरा, बक्सर, सासाराम, भभुआ, डेहरी, बिहारशरीफ, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर, सिवान, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, मधुबनी रांची, देवघर, गुमला, टाटा, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग के लिए परमिट निर्गत किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण जोर नहीं पकड़ता तो अगले माह से कई शहरों के लिए बसों का परिचालन शुरू हो जाता।

बिहार से ओडिसा के लिए तय रूट

  • पटना से रायरंगपुर वाया हजारीबाग, रांची
  • बिहारशरीफ से बारीपदा वाया रांची
  • पटना से बालासोर वाया रांची
  • पटना से भुवनेश्वर वाया रांची
  • पटना से राउरकेला वाया बीरमित्रपुर
  • सासाराम से राउरकेला वाया डाल्टेनगंज
  • राजगीर से राजगंगपुर वाया डोभी
  • गया से सुंदरगढ़ वाया रांची-टाटा
  • दरभंगा से रायरंगपुर वाया नवादा-रांची-टाटा
  • भागलपुर से राउरकेला वाया दुमका-जामतारपुर

बिहार-उत्तरप्रदेश के लिए रूट

  • पटना – वाराणसी वाया आरा, बक्सर
  • गया – सारनाथ वाया वाराणसी
  • पटना – बलिया वाया आरा-बक्सर
  • दरभंगा – भदोही वाया वाराणसी
  • मुजफ्फरपुर से आजमगढ़ वाया बलिया
  • वाराणसी – गया वाया औरंगाबाद
  • लखनऊ – गया वाया वाराणसी
  • देवरिया – पटना
  • वाराणसी – डेहरी
  • रामनगर – भभुआ वाया जमालपुर, चकिया
  • बलिया – बक्सर वाया फेफना

बता दे कि सफर करने वाले यात्री अपने बजट के हिसाब से अन्य राज्यों के लिए सफर कर सकते हैं क्योंकि निगम वातानुकूलित के साथ साथ सामान्य बसों का भी परिचालन करेगा। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के प्रमुख शहरों से अन्य राज्यों के लिए करीब 200 से भी अधिक बसें चलाई जाएंगी। निगम जल्द ही बसों के रूट और संख्या निर्धारित करेगा।