मलमास मेला के मौके पर पटना-राजगीर के बीच शुरू हुई 3 नई बसें, जानिए सभी 9 बसों पूरा टाइम टेबल और किराया

Patna Rajgir Bus Time Table.jpg

 Patna Rajgir Bus Time Table: राजकीय राजगीर मलमास मेला (Malmas Mela 2023) में कुण्ड स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण पधार रहे हैं, 25 जुलाई तक लगभग 9 लाख श्रद्धालुओं ने ब्रह्मकुण्ड, सप्तधारा, सरस्वती कुण्ड, सूर्य कुण्ड, शालिग्राम कुण्ड, दुखहरणी कुण्ड एवं अन्य कुण्ड में स्नान किया है।

इसी को देखते हुए बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम ने पटना और राजगीर के बीच 3 और नई बसों को चलाने का निर्णय लिया है। इन नयी बसों के परिचालन के साथ ही पटना से राजगीर (Patna to Rajgir Bus) के लिए अब कुल 9 बसों का परिचालन होने लगा है।

ये भी पढ़ें: बिहार में AI के मदद से रुकेगी बिजली चोरी, डिस्कॉम कंपनी ने किया बड़ा ऐलान; जाने क्या है पूरा प्लान

पटना से राजगीर के लिए चल रही 9 बसें

पटना से राजगीर के बीच ये बसें मलमास मेला के समाप्त होने यानि 17 अगस्त तक चलेंगी, बता दे कि बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम ने सबसे पहले छह बस चलाने का निर्णय लिया था लेकिन श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए अब नौ बसें चल रही।

ये सभी बसें पटना के बांकीपुर बस स्टैंड से राजगीर सरकारी बस डिपो तक चलती हैं, इनमें चार इलेक्ट्रिक, चार सीएनजी और एक सेमी डीलक्स बस है। तो आइए जानते है इन बसों का टाइमिंग (Bus Time-Table) क्या है और इनका किराया कितना है।

पटना से राजगीर के लिए इलेक्ट्रिक बस का किराया 193 रुपये और सीएनजी बस व सेमी डीलक्स बस का किराया 150 रुपये है। पटना से सुबह 5:25 से शाम सवा सात बजे तक ये बसें राजगीर के लिए खुलती हैं।

बसों के खुलने का समय

  1. सुबह 5 : 25 – सीएनजी बस
  2. सुबह 7 : 20 – इलेक्ट्रिक बस
  3. सुबह 8 : 25 – इलेक्ट्रिक बस
  4. सुबह 9 : 15 – इलेक्ट्रिक बस
  5. सुबह 10 : 10 – सीएनजी
  6. दोपहर 12 : 20 – सीएनजी
  7. दोपहर 2 : 10 – सीएनजी
  8. शाम 4 : 10 – डीलक्स बस
  9. शाम 7 : 15 – इलेक्ट्रिक बस

18 जुलाई से 17 अगस्त तक आयोजन

बता दे कि 18 जुलाई से मलमास मेला की शुरुआत हो गई है जो की 17 अगस्त तक जारी रहेगा, मलमास मेला में आने वाले श्रद्धालु के लिए सरकार लगातार सुविधाएँ देने का प्रयास कर रही है। खाने पीने से लेकर रहने और आने जाने के लिए सभी सुविधाएँ प्रशासन की मॉनिटरिंग पर है।

ये भी पढ़ें: बिहार के किसानों पर सरकार मेहरबान, फसलों की सिंचाई पर मिल रहा है बंपर सब्सिडी; जाने आवेदन प्रक्रिया

रहने खाने की सम्पूर्ण व्यवस्था

मेला क्षेत्र में 17 जगहों पर सस्ती रोटी के स्टॉल की व्यवस्था की गई है जहाँ बेहद कम कीमत पर श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, इन स्टॉलों का संचालन जीविका की दीदियों द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही मेला में 24 घंटे साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है।

मेला में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क आवासन की व्यवस्था की गई है, श्रद्धालु के ठहरने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त चार टेंट सिटी एवं 10 बड़े यात्री शेड बनाए गए हैं। इन टेंट सिटी व यात्री शेडों में प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं।

डॉक्टर्स की टीम भी तैनात

श्रद्धालुओं के चिकित्सा के लिए भी मेला क्षेत्र में पुख्ता इंतजाम किए गए है जहाँ मेला क्षेत्र में 4 अस्थाई अस्पताल एवं 11 मेडिकल कैंप बनाए गए हैं। इनमें 40 चिकित्सकों एवं 135 स्वास्थ्य कर्मियों को अलग-अलग पारियों में प्रतिनियुक्त किया गया।

ये भी पढ़ें: Railway Rule: ट्रेन में चोरी होने पर क्या मिलेगा आपको मुआवजा? जानिए क्या है भारतीय रेलवे के नियम!