Bihar New Airport: बिहार के इस शहर में बनेगा नया एयरपोर्ट, लोगों को होगा फायदा

बिहार के लोगों के लिए एक और खुशखबरी है। राज्य में जल्द ही एक और नए एयरपोर्ट का निर्माण होने जा रहा है। इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। नए एयरपोर्ट के निर्माण हो जाने के बाद लोगों को काफी सुविधा होने वाली है।
इसके लिए बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के सिविल विमानन निदेशालय के निदेशक (संचालन) निशीथ वर्मा ने जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
बिहार के भागलपुर में बनेगा नया एयरपोर्ट
खबर है की बिहार के भागलपुर में नया एयरपोर्ट बनने जा रहा है। इस हवाई अड्डा (एयरपोर्ट) के लिए अब जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिये भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कमेटी गठित कर दी है।
इस कमेटी की अध्यक्षता एडीएम (राजस्व) करेंगे। कमेटी में सदर एसडीओ, सदर डीसीएलआर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और जगदीशपुर व गोराडीह के अंचल अधिकारी को भी शामिल किया गया है।
बता दे की जमीन चिह्नित करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर बिहार सरकार के सिविल विमानन निदेशालय को भेजी जाएगी।
एयरपोर्ट शुरू होने से लोगों को होंगे कई लाभ
- भागलपुर जिला रेशम उद्योग के मामले में दुनिया भर में जाना जाता है. इस उद्योग को काफी सहयोग मिलना शुरू हो जाएगा।
- जिले में हवाई सेवा नहीं रहने से बड़े डॉक्टर आने से कतराते हैं, लेकिन सेवा मिलने से यहां बड़े-बड़े अस्पताल खुलेंगे।
- खास कर व्यवसायी वर्ग को बड़ा लाभ होगा, जिनका कारोबार विभिन्न मेट्रोपोलिटन सिटी या अन्य राज्यों से जुड़ा हुआ है।
- वर्तमान में नजदीकी हवाई अड्डा बागडोगरा, देवघर व पटना में है. यहां जाने की परेशानी आमलोगों की भी दूर हो जाएगी।
भागलपुर में 475 एकड़ में बनेगा नया हवाई अड्डा

गौरतलब है की भागलपुर जिले में हवाई सेवा शुरू करने की मांग कई सालों से की जा रही है। अब इसके लिए बिहार विधानसभा में मंत्री ने आश्वासन भी दे दिया है।
इसके साथ ही बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के सिविल विमानन निदेशालय के निदेशक (संचालन) निशीथ वर्मा ने डीएम को 475 एकड़ जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
जिले में नए हवाई अड्डा का निर्माण हो जाने से हवाई सेवा शुरू हो पाएगी और फिर भागलपुर सहित आसपास के जिले में विकास की गति भी रफ़्तार पकड़ेगी।
और पढ़ें: बिहार को मिला IIT, IIM और IIIT का तोहफा, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, देखिए फोटोज
और पढ़ें: बिहार के स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, देखिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी नया टाइम टेबल