बिहार के लाल का बांग्लादेश में जलवा, इंटरनेशनल बीजी कराटे में जीता स्वर्ण पदक

Neeraj Won Gold In International Busy Karate

बिहार के सारण के लाल ने एक बार फिर देश का मन बढ़ाया है। चार देशों के बीच आयोजित कराटे प्रतियोगिता में सारण के नीरज ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

तरैया थाना क्षेत्र के गुनराजपुर गांव निवासी नवलाख राय के पुत्र नीरज कुमार ने बांग्लादेश में इंटरनेशनल बी०जी० कराटे चैंपियनशिप में पदक हासिल की है।

ब्लैक बेल्ट कैटेगरी के काटा में स्वर्ण पदक

इस चैंपियनशिप में बांग्लादेश के साथ भारतवर्ष, नेपाल,श्रीलंका की टीम ने भी कराटे में हिस्सा लिया था। यह चैंपियनशिप बांग्लादेश के बीकेएसपी स्पोर्ट्स विलेज इंदौर स्टेडियम ढाका संपन्न हुआ।

Neeraj won gold medal in black belt category above 21 years
नीरज ने 21 वर्ष से ऊपर ब्लैक बेल्ट कैटेगरी के काटा में स्वर्ण पदक हासिल किया

जिसमें नीरज ने 21 वर्ष से ऊपर ब्लैक बेल्ट कैटेगरी के काटा में स्वर्ण पदक हासिल किया है। नीरज के जीत के बाद ख़ुशी का माहौल है।

सारण सहित रोशन किया देश का नाम

जिससे सारण सहित देश का नाम रोशन किया है। वही पदक विजेता बच्चों को झारखंड के राज्यपाल श्री रमेश बैस ने राजभवन में नीरज से मुलाकात करते हुए सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Neeraj illuminated the name of the whole country including Bihar Jharkhand
नीरज ने बिहार झारखंड सहित पूरे देश का नाम रोशन किया

आगे उन्होंने कहा कि नीरज बिहार झारखंड सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है। आगे उन्होंने कहा कि इससे भी अच्छा प्रदर्शन करके देश के नाम रोशन करें। इस अवसर पर कोच सिंहान एल० नागेंद्र राव, उपाध्यक्ष कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की टीम भी उपस्थित थे।

perfection ias ad
प्रमोटेड कंटेंट