Namo Bharat Train: देश की पहली रेपिड रेल में क्या मिलेगी सुविधाएं? जानिए नमो भारत ट्रेन का शेड्यूल और किराया

namo bharat train schedule fare and features

भारतीय रेलवे के इतिहास में आज का दिन बेहद ही ऐतिहासिक है। ऐसा इसलिए क्यूंकि देश को पहली हाई स्पीड रैपिड ट्रेन की सौगात मिल गई है। इस ट्रेन का नाम ‘नमो भारत’ (Namo Bharat) रखा गया है।

फिलहाल यह ट्रेन अभी उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच चलेगी। ऐसे में आईये जानते है की इस ट्रेन में आपको क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी और साथ ही साथ इस ट्रेन का शेड्यूल और किराया कितना है?

नमो भारत ट्रेन की खासियत

नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) अपने आप में ही बेहद ख़ास है। इसकी कई खासियतें इसे अन्य ट्रेनों से अलग बनाती हैं। यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है। हालाँकि पिछले दिनों जब इसका ट्रायल किया गया था तब ट्रेन की अधिकतम गति 146 किमी प्रति घंटा थी।

Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Indias first rapid train corridor
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रैपिड ट्रेन के कॉरिडोर का उद्घाटन किया

इस हाई-स्पीड आरआरटीएस ट्रेन में झुकने वाली सीटें और बड़ी खिड़कियों के अलावा, हाई-टेक कोचों में डिजिटल स्क्रीन भी दी जाएगी, जो यात्रियों को किसी भी समय ट्रेन का रूट,स्पीड दिखाएगी।

बुलेट और मेट्रो ट्रेन जैसी दिखती है नमो भारत

अगर इसके लुक की बात करें तो नमो भारत ट्रेन बुलेट और मेट्रो ट्रेन जैसी दिखती है। इस ट्रेन के दरवाजे मेट्रो जैसी ही खुलते और बंद होते हैं। नमो भारत की सीटें राजधानी ट्रेन जैसी लग्जरी सीटों की तरह बनाई गई हैं।

फिलहाल इसमें 6 कोच लगाए गए हैं, जिसमें एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होगा और एक प्रीमियम कोच होगा। प्रीमियम कोच में रिक्लाइनिंग सीटें, कोट हुक, मैगजीन होल्डर और फुटरेस्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

प्रीमियम टिकट वालो के लिए वेटिंग लाउंज

इसके साथ-साथ ट्रेन के सभी कोच में मुफ्त वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, सामान रखने का स्थान और एक इन्फोटेक सिस्टम भी होगा। इसके साथ ही इसमें मेट्रो की तरह बीच में खड़े होने के लिए भी हैंड होल्डर लगे हुए हैं।

Namo Bharat Train Features
नमो भारत ट्रेन की विशेषताएं

नमो भारत ट्रेन की सीटें 2X2 वाली होंगी। वहीं ये ट्रेनें हर स्टेशन पर 30 सेकंड के लिए रुकेंगी। वहीं प्रीमियम टिकट वालो के लिए स्टेशनों पर एक वेटिंग लाउंज भी होगा।

नमो भारत ट्रेन का शेड्यूल और किराया

नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन पीएम मोदी ने 20 अक्टूबर 2023 को कर दिया, लेकिन यह आम लोगों के लिए 21 अक्टूबर से शुरू होगी। नमो ट्रेन (Namo Train) की सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएंगी और रात 11 बजे तक चलती रहेंगी।

वहीं अगर बात करें स्टोपेज की तो अभी यह 17 किलोमीटर के सफ़र के दौरान 5 स्टेशनों पर रुकेगी। यह स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं।

इसके साथ सामान्य श्रेणी का किराया 20 रुपए से शुरू होकर 50 रुपए तय किया गया है तो वहीं प्रीमियम क्लास में सफ़र करने एक लिए किराया 40 रुपए से 100 रुपए के बीच रखा गया है।

Namo Bharat Train Fare Chart
नमो भारत किराया चार्ट

30,274 करोड़ रुपये की है परियोजना

आपको बता दें कि दें कि 30,274 करोड़ रुपये की परियोजना का पूरा गलियारा 82 किलोमीटर लंबा होगा और दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन से मेरठ के मोदीपुरम तक फैला होगा।

मेल एक्सप्रेस ट्रेन में मेरठ और दिल्ली के बीच डेढ़ घंटे और लोकल ट्रेन में दो घंटे का समय लगता है, लेकिन आरआरटीएस में केवल 55-60 मिनट लगेंगे।

इस पूरे प्रोजेक्ट को जून 2025 में पूरा होने की उम्मीद है। बता दें कि इस परियोजना की आधारशिला पीएम मोदी ने 8 मार्च, 2019 को की थी।

और पढ़े: Vande Sadharan Train का फर्स्ट लुक आया सामने, जानिए क्यों स्पेशल है आमलोगों की पहली खास रेल

और पढ़े: Shocking! वंदे भारत से तेज चलती है रोहित शर्मा की कार, 200 के स्पीड में चलाई फिर कटे 3 चालान; जाने पूरी ख़बर