|

Bihar News: हरियाणा गए बेटे का दाखिला कराने और सीख लिया लाखों का बिजनेस, जानिए अनोखी कहानी

Bihar News: हरियाणा गए बेटे का दाखिला कराने और सीख लिया लाखों का बिजनेस, जानिए अनोखी कहानी

हिंदू धर्म में गाय को बहुत ही पवित्र माना गया है और इसे माता का स्थान दिया गया है अनेक धर्म ग्रंथो में गाय पालने के बारे में खूब चर्चा की गई है। आज हम आपको इस पोस्ट में नालंदा के दीपक सिंह के बारे में बताने जा रहे हैं।जो गाय के व्यवसाय से लाखों रुपए कमा रहे हैं और इनको देखकर उनके आसपास के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप भी इस व्यवसाय को कर मालामाल हो सकते हैं

बेटे का दाखिल कराते ही सीख लिया कारोबार

आज हम नालंदा के दीपक कुमार के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने बेटे को अधिकारी बनने के के उद्देश्य से हरियाणा लेकर गए थे और वहां उनकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हुई जिसने उनकी जिंदगी बदल दी।

दीपक कुमार सिंह बताते हैं कि मैं हरियाणा गया तो था बेटे का दाखिला कराने लेकिन मैंने वहां लाखों का कारोबार करना सीख लिया। वो बताते हैं कि चार-पांच साल पहले साल 2018 में  हरियाणा के करनाल स्थित सैनिक स्कूल में अपने बेटे के एडमिशन के लिए गए थे और जिस होटल में वे ठहरे थे वहां सौभाग्य से उनकी मुलाकात पंजाब के कुछ किसान भाइयों से हो गई जो गौ-पालन और उससे जुड़े व्यवसाय किया करते थे।

वहीं पर उन्हें साहीवाल नस्ल के गायों के बारे में पता चला और इसके फायदे जानकर वे इतने प्रभावित हुए की करनाल से लौटते वक्त उन्होंने  साहिवाल नस्ल की एक  गाय 76 हजार रुपए में खरीद ली जिसे बिहार लाने में लगभग 92 हजार रुपए का खर्च आया।

दीपक कुमार बताते हैं कि उन्होंने उसके बाद एक गाय से एक दर्जन गए कर लिया जिसमें से बहुत से वह भेज चुके हैं और वर्तमान में केवल पांच गए उनके पास उपलब्ध है क्योंकि वह एक नौकरी पेशा व्यक्ति हैं और ड्यूटी के बाद गौ सेवा में लगे रहते हैं।

रोज 50 लीटर दूध का उत्पादन

बता दे की साहीवाल नस्ल की गायों से दीपक कुमार को बहुत ज्यादा लाभ हुआ है, रोजाना एक गाय से 8 से 10 लीटर दूध निकलता है जिसे वे गांव में ही भेज देते हैं और यह ₹50 लीटर बिक्री होता है तो लगभग हर रोज 2500 रुपए का इनकम हो जाता है।

और यह इनकम महीने भर में 75000 से अधिक का होता है।यदि गायों में होने वाले खर्च को माइनस किया जाए तो लगभग ₹40000 से ज्यादा की बचत उन्हें हर महीने हो रही है।

बहुत शौक से पाल रहे गाय

दीपक कुमार ने अपनी गायों का नामकरण भी कर रखा है और वह उन्हें बहुत शौक से पाल रहे हैं उनके अनुसार हिंदू धर्म में गौ-पालन और गौ-सेवा को उत्तम माना गया है और इसीलिए वह ऐसा कर रहे हैं।

बता दे की दीपक कुमार सिंह अपनी गायों को खाने में धान का भूसा के साथ मकई मसूरी और गेहूं का गट्टा साथ ही  मीठा और  मौसम के हिसाब से खल्ली आदि  खिलाते हैं। इसके अलावा उन्होंने गायों के लिए पंखा भी लगा रखा है और मौसम के हिसाब से वह अपने गौ माता को दो वक्त नहलाते भी हैं।

Also  Read: अक्षरा सिंह ने लॉन्च किया Akshara’s Studio, अब बिहार में मिलेगा आईलैशेस-नेल्स एक्सटेंशन जैसे ब्यूटी ट्रीटमेंट, जाने खासियत

पूर्णिया के 5 प्राचीन और अनोखे मंदिर, यहां मात्र झाड़ू लगाने से बनता है बिगड़ा काम, महिमा जानकर आप भी होंगे हैरान

नहीं देखी होगी ऐसी रईसी, बिहार का यह शख्स BMW से ले जा रहा था मवेशियों का चारा; सोशल मीडिया पर हुआ वायरल