Nainital Travel Plan: 4000 से भी कम में कीजिए बिहार से नैनीताल की यात्रा, ये रही ट्रिप प्लान करने की पूरी जानकारी

Patna to Nainital Trip Guide: उत्तराखंड के कुमाऊ में बसे नैनीताल में हर साल देशभर से घूमने के लिए लाखों लोग पहुंचते है, खासतौर से गर्मियों के मौसम में यह जगह सैलानियों के सबसे फेवरेट हिल स्टेशन में से एक बन जाती है।
किसी जमाने में अंग्रेज़ों के लिए यह फेवरेट जगह हुआ करती थी और आज भी यह जगह टूरिस्ट के बीच काफी लोकप्रिय है और फेमस डेस्टिनेशन है।
ऐसे में अगर आप बिहार से नैनीताल की यात्रा करना चाहते है तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है, आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ बिहार से नैनीताल की यात्रा की पूरी प्लानिंग साझा करने वाले है जिससे आपको बिहार से नैनीताल की यात्रा का पूरा आईडिया हो जायेगा।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके नैनताल यात्रा से जुड़े तमाम प्रश्नों का उत्तर मिल जायेगा साथ ही आप यह भी जान सकेंगे कि बिहार से नैनीताल की यात्रा किफायती या कहे तो सस्ते बजट में कैसे निपटना है इसकी भी पूरी जानकारी मिल जाएगी। तो चलिए अपनी यात्रा शुरू करते है –
2 रातें 3 दिन की यात्रा है परफेक्ट
अगर आप नैनीताल के जगहों को अच्छे से एक्स्प्लोर करना चाहते है तो आपके लिए 3 दिन काफी है, ऐसे में इस यात्रा में आपको 2 रातों के लिए स्टे करना होगा। और जब इस यात्रा की बात बिहार से हो रही हो तो आपका यह पूरा ट्रिप कुल 5 से 6 दिनों का हो जायेगा।
बिहार से नैनीताल की यात्रा
नैनीताल पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले वहाँ के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम या हल्द्वानी के लिए ट्रेन लेना होगा, जब आप बिहार से यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे है तो आपके पास डायरेक्ट ट्रेन का केवल एक ही विकल्प है जो हाजीपुर से है।
हाजीपुर से प्रतिदिन काठगोदाम के लिए बाघ एक्सप्रेस ट्रेन चलती है जिसका SL क्लास में किराया लगभग 450 रूपए है। यह ट्रेन आपको सुबह के लगभग 10 बजे काठगोदाम पहुचायेगी जहाँ से आपको बिना वक्त गवाए नैनीताल के लिए निकल जाना चाहिए।
काठगोदाम से नैनीताल
काठगोदाम (हल्द्वानी रोडवेज) से नैनीताल के लिए हर आधे घंटे में बस सेवा उपलब्ध है जिसकी किराया महज 80 रूपए है। नैनीताल में बस आपको बिलकुल नैनी लेक के सामने ही छोड़ेगी लेकिन आपको सबसे पहले एक होटल रूम बुक करना है।
नैनीताल में स्टे का खर्चा
आप बजट में स्टे करने के लिए डोरमेट्री या हॉस्टल का विकल्प चुन सकते है, नैनीताल में दो दिनों के स्टे के लिए आपको 1200 से 1500 रूपए तक हॉस्टल आसानी से मिल जायेगा।
नैनीताल में खाने-पीने की सुविधा
दोस्तों नैनीताल में आपको हर खाने-पीने की चीजें आसानी से मिल जाएगी, साथ ही आपको नैनीताल को एक्सप्लोर करने के दौरान लगभग सभी जगहों पर भी खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट एवं ढाबा देखने को मिल जाएंगे।
नैनीताल में आपको ₹100-200 के बीच खाने-पीने की चीजें मिल जाएगी और इस तरह से नैनीताल में आपके एक दिन में खाने-पीने का खर्च ₹300-400 हो जाएगा।
नैनीताल के मॉल रोड पर आपको थोड़े महंगी चीजें खाने-पीने के लिए मिलेगी, लेकिन अगर आप थोड़े कम रेट में भोजन करना चाहते हैं, तो आप नैनीताल के हाई कोर्ट या फिर बस स्टैंड के पास खाना खा सकते हैं।
नैनीताल में बोटिंग
नैनीताल भ्रमण पर आने और यहां नौकायन का लुत्फ न उठाए ऐसा शायद ही होगा, नैनीझील नैनीताल नगर का मुख्य आकर्षण है। यहां आने वाला पर्यटक नैनीझील में नौकायन जरूर करता है ।
अगर हम झील में बोटिंग के दर की बात करें तो झील के पूरे चक्कर के 420 और आधे चक्कर के 320 रुपये देने होेंगे।
नैनीताल में घूमने की जगह
नैनीताल में सबसे खूबसूरत जगह नैनी झील है और नैनीताल की मशहूर चीज वहां की प्राकृतिक सुंदरता से घिरी हुई अनेकों झीलें हैं, जिसमें बोटिंग का मजा लेना पर्यटकों को सबसे ज्यादा पसंद आता है।
इसके अलावे भी नैनीताल में कई ऐसी जगहें है जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए, इसमें केव गार्डन, नैनीताल जू, टिफिन टॉप, नैना पीक, आदि शुमार हैं।
पटना से नैनीताल खर्चे का पूरा विवरण
- हाजीपुर से काठगोदाम – 450
- काठगोदाम से नैनीताल – 85
- नैनीताल में बोटिंग – 320
- नैनीताल में रुकने का खर्चा – 1500
- नैनीताल में खाने का खर्चा – 800
- नैनीताल से काठगोदाम – 85
- काठगोदाम से हाजीपुर – 450
- अन्य खर्चा – 300
कुल खर्चा – 3990
नैनीताल के आसपास घूमने की जगह
अगर आपका बजट ठीक है और आपके पास वक्त है घूमने का तो आप नैनीताल के आसपास मौजूद अन्य बेहद ही खूबसूरत जगहों की यात्रा कर सकते है। नैनीताल से कुछ ही दूरी पर भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल, मुक्तेश्वर है जहाँ आप जा सकते है।
काठगोदाम से लगभग दो घंटे की दूरी पर कॉर्बेट नेशनल पार्क है जहाँ जाकर आप एक अलग ही तरह का अनुभव प्राप्त कर सकते है। अगर आपको पहाड़ों में जाने का मन है तो आप ऊपर को अल्मोड़ा, रानीखेत, बिनसर, कौसानी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ समेत कई जगहों पर जा सकते है।