Bihar Biggest water Park : बिहार के इस जिला में बन रहा है मेगा वाटर पार्क गोवा जाने की जरूरत नहीं है

जब भी खूबसूरत बीच और वाटर पार्क की बात आती है तो हमें गोवा की याद जरूर आती है। लेकिन बिहार में अब गोवा का मजा आपको मिलेगा, क्योंकि बिहार में अब सबसे बड़ा वाटर पार्क का निर्माण किया जा रहा है। वहीं यह वाटर पार्क बिहार की खास होगा क्योंकि आपके यहां पर गोवा वाली मजा मिलने वाली है।
दरअसल आपको बता दूं कि बिहार का दूसरा सबसे बड़ा वाटर पार्क का निर्माण तेजी से चल रहा है, तो चलिए खबर में जानते हैं कि यह वाटर पार्क कहां पर बन रहा है और क्या खास होगा और कब तक इस खूबसूरत वाटर पार्क का निर्माण कर लिया जाएगा।
होगा दूसरा सबसे बड़ा वाटर पार्क
जब भी वाटर पार्क की बात आती है तो हमें राजधानी पटना में बने वाटर पार्क की याद आती है, लेकिन बिहार का दूसरा सबसे बड़ा वाटर पार्क का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस वाटर पार्क का नाम वॉटर वैली पार्क एंड रिजॉर्ट रखा गया है, जहां पर आपको पार्क के साथ-साथ रिजॉर्ट की भी सुविधा देखने के लिए मिलेगी।
जानिए कहां हो रहा है निर्माण
बिहार के मुजफ्फरपुर में हो रहा है जहां पर बताया जा रहा है, कि मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर जाने वाली नेशनल हाईवे के किनारे सेरपुर में इस शानदार वाटर पार्क का निर्माण चल रहा है इस वाटर पार्क के निर्माण में रात दिन कई मजदूर लगे हुए हैं।
जानिए कब तक होगा इसका निर्माण
आपको बता दें कि इस शानदार वाटर पार्क का निर्माण मार्च या अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा, और आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा, यह वाटर पार्क भी बेहद खास इसलिए भी होगा क्योंकि आप एक बड़ा सा स्विमिंग पूल के साथ-साथ आपको वह सभी सुविधा मिलेगी जो आपको गोवा के वाटर पार्क में मिलती है।