|

Bihar Airport News : बिहटा एयरपोर्ट के बाद बिहार के इस एयरपोर्ट को शुरू करने को लेकर ताबड़तोड़ दौड़ा शुरू

बिहार में लंबे समय से कई अन्य एयरपोर्ट को शुरू करने को लेकर लगातार मांग हो रही थी। इसी के साथ कई और एयरपोर्ट की शुरू होने की कवायत तेज हो गई है, जहां पिछले दिनों बिहार के राजधानी पटना के बिहटा में एयरपोर्ट के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

जहां पर पटना के बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण संभवत फरवरी 2024 से शुरू होगा। इसी के साथ-साथ पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर डिजाइन भी फाइनल हो चुका है। इसी के साथ-साथ अब बिहार में एक और एअरपोर्ट के निर्माण को लेकर ताबड़तोड़ दौड़ा भी शुरू हो चुका है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बिहार को एक और अगला एयरपोर्ट की निर्माण की सहमति मिल सकती है।

बिहार में इस एयरपोर्ट के निर्माण की सहमति मिल सकती है

पिछले 1 से 2 महीना में बिहार में कुल दो एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सुगबुहाट तेज हुई है। जहां बिहार की राजधानी पटना में बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सहमति बनी है। वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट की डिजाइन की सहमती मिली। वहीं इन दोनों एयरपोर्ट के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर भी सुगबुहाट तेज हो गई है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो बिहार के मुजफ्फरपुर में पताही ही एयरपोर्ट निर्माण को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दौरा किया है। पताही एयरपोर्ट का दौरा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के द्वारा की गई है, वैसे ही अब यह चर्चा तेज हो गई है कि जल्द बिहार को एक और एयरपोर्ट का सौगात मिल सकता है।

दरअसल आपको बता दूं कि अगस्त नवंबर में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कुछ अधिकारी द्वारा करने आए थे। इसी दौरान बताया गया है, कि 2024 में चुनाव से पहले पताही हवाई अड्डा से फ्लाइट की उड़ान शुरू की जा सकती है।

पताही हवाई अड्डा के प्राथमिकता के तौर पर इसे शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसी बीच इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसर हवाई अड्डा के स्थिति को देखने अवसर पहुंचे थे।

खबरों के अनुसार बताया गया है कि उधर अगस्त में किए गए दौरे बाद पताही हवाई अड्डा और रक्सौल हवाई अड्डा को लेकर विमान कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। बताया जा रहा है की फ्लाइट संचालन करने वाली कंपनी के अधिकारी ने दोनों हवाई अड्डा की स्थिति को भी बारीक से देखा है और कंपनी दिलचस्पी भी दिख रही है।

हालांकि अगस्त में हुए दौरा के बाद पताही हवाई अड्डा का निर्माण कब तक शुरू हो पायेगा। इसको लेकर अब तक कोई भी अपडेट निकाल कर सामने नहीं आया है। उम्मीद की जा रही है कि 2024 के चुनाव से पहले इसके निर्माण की स्वीकृति मिल सकती है।

दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना के बीच का एयरपोर्ट के निर्माण की स्वीकृति मिली है। वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हुई है।

वहीं इसके बाद मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट और बिहार के रक्सौल एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़े हुए कुछ खबर आने की आस लगी हुई है। हालांकि अब तक इसको लेकर कोई भी अपडेट सामने निकल कर नहीं आया है।

और पढ़े :  पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाइन हुआ फाइनल, नए साल में शुरू हो जाएगी हवाई सेवा