आवाज के बूते मिथिलांचल से बॉलीवुड पहुंचे अरर‍िया के आशुतोष, जल्द रिलीज होगी फिल्मी गीत, हो रही सराहना

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, यह किसी तरह सामने आ ही जाती है। और ऐसी ही प्रतिभा का एक और उदहारण सामने आया है बिहार के अररिया से जहाँ बचपन से संगीत की धुन में धुनें आवाज के जादूगर आशुतोष कुमार झा बालीवुड में प्रवेश पाकर अररिया जिले सहित बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं। आशुतोष बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड के डुमरिया गांव के रहने वाले है, इतने कम में भगवान झा व रानी झा के पुत्र व सेवानिवृत शिक्षक बासुकीनाथ झा के पौत्र को इतनी सफलता मिलेगी किसी ने सोचा भी न था।

जल्द रिलीज़ होगा गाना

हाल ही में टॉप म्यूजिक लेबल टी-सीरीज ने आशुतोष के खुद के कंपोज किये गाने ‘प्यार में आशिक’ को देहरादून में रिकार्ड किया है जो जल्द रिलीज होने वाला है। इतना ही नहीं आशुतोष बहुत ही जल्द एक फिल्म में भी अपना आवाज देने वाले जो हमें जल्द ही सुनने को मिलेगा।

बचपन से ही ले रहे प्रशिक्षण

आशुतोष का बचपन से ही संगीत में काफी रूचि था इसी वजह से उन्होंने बचपन से ही प्रशिक्षण लेना प्रारम्भ कर दिया था, पूर्णिया से आठ वर्ष संगीत की शिक्षा प्राप्त करने के बाद कोलकाता में उस्ताद राशिद खान, संगीत रिसर्च एकेडमी कोलकाता में मधुमिता साह से संगीत की बारिकियों से रूबरू हुए। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक मिथिलेश झा के कहने पर वे कोलकाता से दिल्ली आ गए। फिलहाल दिल्ली में रहकर गीत कंपोज के साथ-साथ गा भी रहे हैं।

कई बड़े कलाकारों से मिल रही मदद

उन्होंने बताया कि बालीवुड फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा की भरपूर मदद मिल रही है। खास बात यह कि आशुतोष के खुद के कंपोज किये गाने ‘प्यार में आशिक’ देहरादून में एक सप्ताह पूर्व टी सीरीज ने रिकार्ड किया है जो जल्द रिलीज होने वाला है। बालीवुड स्क्रीन राइटर सुब्रत सिन्हा इनकी आवाज से प्रभावित होकर मुंबई के चर्चित गायक नकास अजीज जिन्होंने ‘साड़ी के फॉल से कभी मैच किया रे’, गाया है। उन्हें आशुतोष के गाए गाने भेजा। नकास अजीज भी आशुतोष के आवाज की प्रशंसा की है। इस गीत के रिकॉर्ड होने से पहले उन्होंने मनोज तिवारी से भी मुलाकात की थी।

बिहार के छोटे से जगह से निकलकर यहाँ तक पहुंचने के बाद आशुतोष ने बताया कि उनके अरमान बड़े हैं। संगीतकार अनु मलिक और हिमेश रेशमिया की तरह वे संगीत कंपोजर सह गायक बनकर बिहार का नाम रोशन करना चाहते हैं। अररिया सहित मिथिलांचल में उनके सैकड़ों फैंस हैं जो उनके गाए गाने रीलिज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।