Transport Hub Bihar: बिहार के पटना में बन रहा मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, ट्रैफिक संचालन में होगी सुविधा, जाने खासियत

Multi Modal Transport Hub Being Built In Patna bihar

बिहार की राजधानी पटना में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजना के तहत मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है।

आपको बता दे की पटना जंक्शन की भीड़ को नियंत्रित करने व यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए मल्टी मॉडल हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है। आईये जानते है इससे क्या फायदा होगा और इसकी क्या खासियत है?

मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का 50 प्रतिशत काम पूरा

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना में जीपीओ के पास बन रहे मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के ग्राउंड फ्लोर की छत की ढलाई पूरी हो गयी है। अब ऊपरी मंजिल के निर्माण का काम किया जा रहा है।

Model of Multi Modal Transport Hub being built near GPO in Patna
पटना में जीपीओ के पास बन रहे मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का मॉडल
Source: Twitter

मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के निर्माण का करीब 50 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। ट्रांसपोर्ट हब दो मंजिल का बनाया जा रहा है। ग्राउंड फ्लोर में लोकल बसों की पार्किंग होने की वजह से 20 फुट की ऊंचाई पर छत ढालने का काम किया गया है।

2024 तक पूरा होगा निर्माण

स्ट्रक्चर पूरी तरह से तैयार होने के बाद पहली मंजिल पर निजी वाहनों की पार्किंग व दूसरे तल्ले पर टैक्सी, ऑटो रिक्शा, कैब के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण जून 2024 तक सम्पूर्ण होने की संभावना है।

Construction of Multi Modal Transport Hub to be completed by 2024
मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण 2024 तक पूरा होगा
Source: Patna Nagar Nigam

पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है। यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने और पटना जंक्शन की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मल्टी मॉडल हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है।

जीपीओ साइड निर्माण में आ रही अड़चन

मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के निर्माण में जीपीओ साइड में थोड़ी अड़चन है। मामला हाइकोर्ट में होने के कारण उस तरफ काम छोड़ कर बाकी हिस्से में निर्माण कार्य जारी है।

मामले को लेकर 11 जुलाई को सुनवाई होगी। निजी रैयत के द्वारा छोटे से हिस्से में जमीन की दावेदारी बतायी जा रही है। मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण पटना नगर निगम की जमीन पर हो रहा है।

4 एकड़ में बन रहा भवन

ऑफिसियल सूत्रों ने बताया कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड योजना के अनुसार जी प्लस टू भवन का निर्माण लगभग 4 एकड़ में हो रहा है। ग्राउंड फ्लोर में 32 बसों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

इस वजह से ग्राउंड फ्लोर की ऊंचाई 20 फुट रखी गयी है। इसके तैयार होने के बाद पहला व दूसरा तल्ला तैयार होने में अधिक समय नहीं लगेगा। इसे अगले साल जून तक तैयार करने का लक्ष्य है।

और पढ़े: Patna Metro: बिहार में मेट्रो से सफर का सपना 5 साल में होगा पूरा, जानिए अब तक कितना पूरा हुआ काम

मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब से क्या होगी सुविधा?

मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के निर्माण हो जाने से ट्रैफिक संचालन में सुविधा होगी। पटना जंक्शन पर वाहनों की भीड़ में कमी आएगी। ट्रेन से पटना जंक्शन आनेवाले सब-वे होते हुए ट्रांसपोर्ट हब पहुंच कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए वाहनों का उपयोग कर सकेंगे।

ट्रांसपोर्ट हब में लोकल बस की सेवा, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, कैब की सुविधा रहेगी। निजी वाहनों से पटना जंक्शन जानेवाले अपने वाहन ट्रांसपोर्ट हब में पार्किंग कर सकेंगे। यहां पर बसों की संख्या, मार्ग और समय ऑटोमेटिक डिस्प्ले के माध्यम से दिखाया जायेगा।

मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब में लिफ्ट व रैंप की भी सुविधा मिलेगी। जिसमें इ-चार्जिंग स्टेशन, कैफेटेरिया, एटीएम, खुदरा दुकानें, वेटिंग एरिया, जैसी कई सुविधाएं रहेंगी।

और पढ़े: Patna Birthday Hotspot: पटना में बर्थडे मनाने का नया अड्डा बना यह स्थान, हर दिन लग रही है लोगों की भीड़