बिहार में 16000 लोगों की लगी ‘लॉटरी’, सरकार देगी 10-10 लाख रुपये, आप भी दे सकते हैं आवेदन

बिहार के पूरे 16000 युवाओं की लॉटरी लगी है और राज्य सरकार अब इन्हें 10 लाख रुपये देगी। जी हाँ, यह बिलकुल सही खबर है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बिहार के 16 हजार लाभार्थियों का लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया है। इन लाभार्थियों को बिहार में उद्यम शुरु करने के लिए 5 लाख रुपये लोन और 5 लाख रुपये अनुदान के रुप में दिया जाएगा।

16000 लाभार्थियों का चयन 

बता दे कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के लाभार्थियों के चयन के लिए बीते दिनों दिन के 11 बजे पटना के गांधी मैदान स्थित आईडा के सभागार चयन समिति की बैठक की गई जिस दौरान दोपहर तक 16000 लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इस पूरे चयन प्रक्रिया को पारदर्शिता से करने का दावा किया गया है साथ ही चयन प्रक्रिया का लाइव प्रसारण भी किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के लाभ के लिए पहले से 8000 लोगों का चयन होना था लेकिन अब 16000 उद्यमियों को 5 लाख ऋण और 5 लाख अनुदान मिलेगा।

अगले साल कर सकेंगे आवेदन

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वैसे भी इस योजना के तहत हर साल बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए हजारों आवेदकों को लोन और अनुदान सतत प्रक्रिया के तहत मिलेगा और इसी योजना से आने वाले कुछ सालों में लाखों रोजगार पैदा होंगे। जिन आवेदकों का आवेदन निरस्त हुआ है, उन्हें भी निराश होने की जरुरत नहीं है।  वो अगले साल फिर से आवेदन कर सकेंगे।