राजा महाराजा के महल से कम नहीं है मुकेश साहनी का रथ, 4 करोड़ के सोने वाले रथ से करेंगे चुनाव प्रचार; देखे तस्वीर

Mukesh Sahani Luxury Bus-आमतौर पर नेताओं को महंगे-महंगे वाहनों पर सवारी करते तो अवश्य देखे होंगे,लेकिन बिहार के उभरते नेता विप सुप्रीमो मुकेश साहनी ने चार करोड़ से बने रथ से चुनाव प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया है।
मुकेश साहनी का चुनावी रथ अभी पूरे बिहार में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि 25 जुलाई से पटना में संकल्प यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। जोकि बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश के प्रमुख जगहों पर संपन्न होगी।

यात्रा अगले 100 दिनों तक चलेगी जिसके लिए कुल 4 करोड़ का रथ तैयार किया गया है। इसकी सबसे खास बात आपको बता दें कि मर्सिडीज बस को जिस तरीके से रथ बनाया गया वह पूरे भारत देश का अनोखा और अकेला रथ है।
रथ के आगे फाइव स्टार होटल भी फेल
रथ मानो किसी राजा के महल से कम नहीं है।जिसके इंटीरियर में 18 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। अंदर के हिस्से में गोल्ड प्लेटलेड फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अंदर मुकेश साहनी को बैठने के लिए सिंहासन बनाए गए हैं।
इशरत को मुंबई में तैयार किया गया जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूरी तरीके से तैयार हो जाने के बाद इस लग्जरी बॉस्को पटना बीते सोमवार को लाया गया था। लाल रंग के मर्सिडीज बस के बाहरी हिस्से में मुकेश साहनी की तस्वीर लगाई गई है।
ये भी पढ़े:-राजधानी पटना से इन छोटे शहर के लिए शुरू होगी बस सेवा, कम पैसों में मिलेगी बेहतर सुविधा; देखे रूट
भरपूर टेक्नोलॉजी क्या किया गया है इस्तेमाल
बस के अंदर आधुनिक टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया गया है जैसे हाइड्रोलिक सीढ़ी जिसके मदद से मुकेश साहनी जनता को संबोधित करने के लिए ऊपर बस की छत पर जाएंगे।इस रथ को देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस रथ यात्रा की शुरुआत बिहार के राजधानी पटना से हो चुकी है, जो कि झारखंड और उत्तर प्रदेश के 80 जिला में जाकर अपना सभा संबोधित करेंगे मुकेश साहनी।

इस दिन समाप्त होगी रथ यात्रा
इस रथ यात्रा के संस्थापक मुकेश साहनी ने मीडिया से बात करते हुए बताया इस यात्रा के लिए विशेष वाहन तैयार कराया गया है।जिसकी मदद से लोगों तक पहुंचने की की जाएगी कोशिश,रथ यात्रा के दौरान पार्टी के सभी प्रमुख नेता गण इस पर रहेंगे सवार।
इन जगहों पर सभा का आयोजन
देव ज्योति ने जानकारी देते हुए बताया इस रथ यात्रा का समापन 4 नवंबर को होगी। आपको बता दें कि रथ यात्रा की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना से हो चुकी है और आने वाले 27 जुलाई को मोकामा जिले के पाली में सभा का आयोजन किया गया है।
वही 29 जुलाई को वैशाली तथा 30 जुलाई को मुजफ्फरपुर में मुकेश साहनी अपने रथ के माध्यम से पहुंचकर करेंगे सभा को संबोधित